Hunter 350 ने पलट दी Royal Enfield की किस्मत – सस्ते दाम की वजह से लूट रहे है ग्राहक…

डेस्क : 350 सीसी की बाइक्स भी देश में लोकप्रिय हैं। इस सेगमेंट में बिक्री लगातार बढ़ रही है। अगस्त के महीने में 350 सीसी मोटरसाइकिल खंड में भी 69.77 प्रतिशत (वार्षिक) की वृद्धि देखी गई। रॉयल एनफील्ड ने लंबे समय से सूची में एक बाइक पर कब्जा कर लिया है। Royal Enfield Classic 350 सबसे ज्यादा बिकने वाली 350cc बाइक बनी हुई है। लेकिन इसी कंपनी की एक और बाइक है, जिसकी जमकर खरीदारी हो रही है। यह हाल ही में आई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 है।

आते ही इस बाइक ने धमाल मचा दिया : कंपनी ने रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को 7 अगस्त को लॉन्च किया था। इसकी बुकिंग भी 7 अगस्त की शाम से ही शुरू हो गई थी। एक महीने से भी कम समय में यह दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली 350cc बाइक बन गई है। पिछले महीने, नंबर 1 क्लासिक 350 की 18,993 यूनिट्स बिकी, जबकि हंटर 350 की 18,197 यूनिट्स बिकी। हंटर 350 की कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू होती है। यह कंपनी की सबसे सस्ती बाइक्स में से एक है।

ये है टॉप 5 लिस्ट : जब सबसे ज्यादा बिकने वाली 350 सीसी बाइक की बात आती है, तो रॉयल एनफील्ड मॉडल तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज हैं। अगस्त 2022 में Meteor 350 तीसरे नंबर पर है, जिसकी कुल 9,362 यूनिट्स बिकी हैं। इसी तरह, बुलेट 350 7,618 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथे नंबर पर है। इलेक्ट्रा 350 और होंडा सीबी 350 क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर रहीं। जिनकी क्रमश: 4114 और 3714 यूनिट्स बिकी।