Royal Enfield ला रही नई पॉवरफुल 650cc वाली Bullet, देखिए – फीचर्स और माइलेज

डेस्क : Royal Enfield धीरे-धीरे ढेर सारी शानदार बाइक्स लाने की तैयारी कर रही है। इस बीच, कॉन्टिनेंटल जीटी का एक नया संस्करण देखा गया है। माना जा रहा है कि कंपनी इस बाइक को लॉन्च करने वाली है। इसे GT-R 650 नाम से पेश किया जा सकता है।

जाहिर है, रॉयल एनफील्ड ने जे-सीरीज प्लेटफॉर्म और 411cc प्लेटफॉर्म के तहत कई मोटरसाइकिलें पेश की हैं। वहीं, कंपनी के पास 650cc ट्विन-सिलेंडर प्लेटफॉर्म वाली दो बाइक हैं। इनमें से एक इंटरसेप्टर 650 और दूसरा कॉन्टिनेंटल जीटी 650 है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी सुपर उल्का 650 या थंडरबर्ड एक्स और 650cc स्क्रैम्बलर भी लाने की तैयारी कर रही है।

Royal Enfield Continental GT-R Spotted : दरअसल, एक नई 650cc Royal Enfield बाइक को चेन्नई में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसमें बेहतर फेयरिंग है जो GT 650 को रेट्रो लुक देती है। आने वाली GT-R 650 बाइक में सिंगल सीट अप फ्रंट और रेट्रो बिकिनी फेयरिंग है, जो कॉन्टिनेंटल GT 650 को पुराने लुक के साथ आकर्षक बनाती है।

Royal Enfield Continental GT-R Design : Continental GT 650R का टेस्टिंग मॉडल Dux Deluxe कलर में आता है। इसे रियर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के लिए रिमोट एडजस्टर के साथ देखा गया है। यह फीचर सस्पेंशन ट्यूनिंग के लिए हो सकता है। इसके अलावा इस अपकमिंग बाइक के टेस्ट मॉडल में अलॉय व्हील भी मौजूद थे। बाइक की बिकिनी फेयरिंग फ्यूल टैंक तक फैली हुई है। इसके अलावा, इसे हैलोजन बल्ब के साथ सिंगल सर्कुलर हेडलाइट यूनिट के साथ पेश किया जा सकता है। दूसरी ओर, अतिरिक्त फेयरिंग के कारण सामने वाले ब्लिंकर रीसेट हो जाएंगे।

Royal Enfield Continental GT-R (PS AutocarIndia) : Royal Enfield GT-R में 650cc का इंजन होगा। वहीं इसे रेस के लायक बनाने के लिए वजन कम रखा जा सकता है। इसे बाइक के हैवी एग्जॉस्ट को लाइटर और फ्री-फ्लो यूनिट से बदलकर हासिल किया जा सकता है। इसके अलावा, बिजली के पुर्जों जैसे हेडलाइट्स और ब्लिंकर्स को भी बदला जा सकता है।

Royal Enfield GT-R Launch and Price : कॉन्टिनेंटल जीटी 650आर की कीमत की बात करें तो यह रेगुलर कॉन्टिनेंटल जीटी 650 से थोड़ी महंगी हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे साल 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।