350..650..नहीं अब 750cc वाली बाइक ला रही Royal Enfield! जानिए- क्या रहेगी कीमत?

Royal Enfield यह एक ऐसा नाम है जिसे सुनकर हर किसी की छाती चौड़ी हो जाती है। रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में काफी ज्यादा लोगों द्वारा पसंद किया जाता है या यूं कहें अधिकतर युवाओं की पहली पसंद रॉयल इनफील्ड ही रहती है।

इसी कड़ी में वाहन निर्माता कंपनी रॉयल इनफील्ड एक बार फिर खुद को आगे बढ़ाने के लिए साल 2025 में 750 सीसी इंजन के साथ अपना नया वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दरअसल इस दौरान कंपनी अपना एक नया प्लेटफार्म डिवेलप करने जा रही है जिसका कोडनेम R रखा गया है जो कि 750 सीसी इंजन वाली बाइक के अवतार को तैयार करेगा।

दरअसल कंपनी के इस प्रोजेक्ट का कोड नेम R2G है जिसमें कंपनी 750 सीसी इंजन के साथ रॉयल इनफील्ड को नए अवतार में पेश करेगी। साथ ही यह दर्शकों तक रॉयल इनफील्ड के पोर्टफोलियो में सबसे बड़ी मोटरसाइकिल हो सकती है जिसे उत्तरी अमेरिका, भारत, यूनाइटेड किंग्डम और यूरोप समेत विभिन्न बाजारों से महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया लेने के बाद विकसित किया जा रहा है।

रॉयल इनफील्ड 350cc से 650cc पोर्टफोलियो

वर्तमान समय में रॉयल इनफील्ड को उसके घरेलू मैदान पर चुनौती देने के लिए कई कंपनियां अपनी मिडसाइज मोटरसाइकिल के साथ तैयार लग रही है। हाल ही में आईसर मोटर्स के एमडी सिद्धार्थ लाल ने बताया कि कंपनियों की का मुख्य उद्देश्य मिडसाइज की मोटरसाइकिल पर होने वाला है। यानी कि 350cc से लेकर 750cc की रेंज में कई बाइक लांच हो सकती है। वहीं वर्तमान में कंपनी के पास 350cc से लेकर 650cc इंजन वाली बाइक्स का पोर्टफोलियो है।

यह है कंपनी का फ्यूचर प्लान

सूत्रों के अनुसार 750cc मिल ट्विन सिलेंडर 650cc इंजन का एक रिपीटेशन है। जिसे विशेषकर यूरोप और उत्तरी अमेरिका जैसे प्रमुख इंटरनेशनल मार्केट के लिए डिजाइन किया गया है। वहीं सूत्रों का यहां तक कहना है कि आने वाले दिनों में कंपनी 350cc, 450cc, 650cc और 750cc के कई मॉडल लॉन्च कर सकती है। वहीं इसमें बाबर 750cc लिस्ट में पहले स्थान पर है।