जुलाई में घट गई गाड़ियों की रिटेल सेल, FADA के आंकड़ों से हुआ खुलासा

डेस्क : फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (Federation Of Automobile Dealers Association) ने कार बिक्री के आंकड़े पेश किए है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (Federation Of Automobile Dealers Association) द्वारा कार सेल के ये आंकड़े बीते महीने जुलाई के लिए पेश किए गए हैं.

ताजा आंकड़ों की मानें तो कार कंपनियों को बीते महीने कार की बिक्री में 8 फीसदी की ये गिरावट सालाना आधार पर देखनी पड़ी है. कार बिक्री के आंकड़ों पर पेश रिपोर्ट को फाडा (Federation Of Automobile Dealers Association) ने गुरुवार को ही पेश किया है. फाडा की रिपोर्ट में सामने आया है कि कारों की खुदरा बिक्री में बीते साल इसी अवधि में ज्यादा गाड़ियां बिकीं थी.

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (Federation Of Automobile Dealers Association) की रिपोर्ट मे। खुलासा हुआ है कि जुलाई के महीने में गाड़ियों की रिटेल सेल 14,36,927 यूनिट्स दर्ज की गई। वहीं बीते साल इसी समय के दौरान गाड़ियों की सेल 15,59,106 यूनिट्स रही थी। FADA की रिपोर्ट दावा करती है कि भले ही गाड़ियों की रिटेल सेल में गिरावट का आंकड़ा सामने आया हो। पर इस वर्ष तिपहिया गाडि़यां और कमर्शियल गाड़ियों की सेल में बढ़त देखी गई।

ये हुए फेरबदल FADA (Federation Of Automobile Dealers Association) की रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘बीते महीने जुलाई में तिपहिया गाड़ियों की कुल 50,349 यूनिट्स बिकी हैं जबकि बीते साल इसी अवधि में करीब 80 प्रतिशत ज्यादा थे। वहीं कमर्शियल गाड़ियों की सेल में भी इस साल बढ़ोतरी ही रही बीते महीने कमर्शियल गाड़ियों की कुल 66,459 यूनिट्स बिकी। जबकि थी आंकड़ा बीते साल की इसी अवधि में 27 प्रतिशत ज्यादा था।’

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (Federation Of Automobile Dealers Association) की रिपोर्ट में साफ तौर से जाहिर किया गया है कि इस साल जुलाई में गाड़ियों की रिटेल सेल 14,36,927 यूनिट्स रही। वहीं इसी अवधि में गाड़ियों की रिटेल सेल बीते साल 15,59,106 यूनिट्स रही थी। FADA की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ‘भले ही गाड़ियों की रिटेल सेल में गिरावट का आंकड़ा सामने आया हो लेकिन इस साल दूसरे वाहन जैसे तिपहिया गाडि़यां और कमर्शियल गाड़ियां की सेल में बढ़त देखी गई है।’

कितने बदले आंकड़े फाडा (Federation Of Automobile Dealers Association) की रिपोर्ट के अनुसार ‘जुलाई में तिपहिया गाड़ियों की कुल 50,349 यूनिट्स बिकी हैं जबकि बीते साल इसी अवधि में करीब 80 प्रतिशत ज्यादा थे। वहीं कमर्शियल गाड़ियों की सेल में भी इस साल बढ़ोतरी ही रही। बीते महीने कमर्शियल गाड़ियों की कुल 66,459 यूनिट्स बिकी। ये आंकड़ा बीते साल की इसी अवधि में 27 प्रतिशत ज्यादा था।’