अब होगी Renault की मिडसाइज SUV की वापसी- Duster का जलवा फिर से बिखेरेगी…

Renault : भारतीय कार बाजार में रेनॉल्ट कई तरह के सेगमेंट में नई नई कार लॉन्च करने की योजना बना रही है। पिछले लम्बे समय से लोगों को नेक्स्ट जेनरेशन डस्टर और मिडसाइज एसयूवी अरकाना जैसी कारों का इंतजार है। हाल ही में कंपनी के सीईओ ने बताया है कि कंपनी द्वारा अपनी आने वाली योजनाओं को विस्तार दिया जा रहा है। फ्रांस की कंपनी Renault अब मिडसाइज स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है।

2025 तक लॉन्च होंगे 3 नए मॉडल

Renault कंपनी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकटराम ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया है कि आने वाले दो सालों में यानी 2025 तक Renault कंपनी भारत में 3 नए कार मॉडल पेश करने की योजना बना रही है। कंपनी अब आम जनता के बजट और इच्छा को देखते हुए मिडसाइज SUV सेगमेंट में कई तरह के नए अविष्कार करने के बारे में विचार कर रही है।

वर्तमान समय में कार निर्माता कंपनी Renault भारतीय बाजार में ट्राइबर, क्विड और काइगर जैसी 3 SUV और MPV बेच रही है। हाल ही में इंडिया रेनो के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया है कि यह तीनों मॉडल भारतीय बाजार में उपलब्ध रहेंगे और इसके साथ ही नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाले हैं जो संभवत 4 मीटर से ज्यादा सेगमेंट में उपलब्ध होंगे।

नए इनोवेशन पर रहेगा ज्यादा ध्यान

इस दौरान Renault इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकटराम ने बताया है कि हम लोगों की उम्मीदों पर उसी तरह खरे उतरेंगे और वापसी करेंगे जिस तरह हमने डस्टर के साथ मार्केट में जोरदार कदम रखा था। हम इस सेगमेंट में कई नए आविष्कार लेकर आने वाले हैं।

Renault डस्टर उस समय मार्केट में लॉन्च हुई थी जब मिडसाइज एसयूवी पर काम चल रहा था और लोगों के पास ज्यादा ऑप्शन नहीं थे। अपने दमदार लुक और शानदार डिजाइनिंग के अलावा पावरफुल इंजन के कारण लोगों ने इसे खूब तवज्जो दी है। अब डस्टर की बिक्री भारतीय बाजार में बंद हो चुकी है। कंपनी के हवाले से बताया गया है कि साल 2025 तक 6 नए मॉडल पेश किए जाएंगे। वर्तमान में कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी भारतीय बाजार में काइगर है।