नई 7-सीटर SUV लाने की तैयारी कर रही हैं Renault, जानें – क्या क्या मिलेगा?

Renault Nissan

Renault Nissan : जैसा कि आपको पता है साल 2023 की शुरुआत में कार निर्माता कंपनी Renault और Nissan ने अपने नए प्रोडक्ट एक्सपेंशन प्लान को लेकर कुछ बातें हमको बताइ हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वह भारतीय बाजार में ₹5300 करोड़ का निवेश भी करने वाले हैं. यह दोनों कंपनियां मिलकर भारतीय बाजार में 6 नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है और इन प्रोडक्ट को भारत में ही तैयार किया जाएगा.

इन क्षेत्र में 3 ऑल न्यू व्हीकल होने वाले हैं और यह प्रोडक्ट दोनों कंपनियां साथ में मिलकर बनाएंगे. रेनॉल्ट और निसान द्वारा मिलकर बनाया गया ये प्रोडक्ट दोनों ही कंपनियों को आपस में ओवरलैप करेंगे इसके बाद भी एक दूसरे से काफी अलग होंगे. कंपनी की इस योजना के तहत इसमें ऐ-सेगमेंट, सी और ऊपर सी सेगमेंट लांच करने की योजना बनाई जा रही है.

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल की आखिरी तक न्यू जेन रेनो डस्टर का वर्ल्ड प्रीमियर लॉन्च हो जाएगा साथ में दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि भारत में इसकी लॉन्चिंग 2025 में देखने को मिलेगी. निसान कंपनी डस्टर पर आधारित अपनी 5 सीटर और 7 सीटर एसयूवी लांच करेगी लेकिन मॉडल्स के डिजाइन, इंटीरियर और फीचर काफी अलग होने की उम्मीद है. भविष्य में आने वाली renault-nissan 7 सीटर एसयूवी को CMF-B प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर अपनी डिजाइन की प्रेरणा दसिया बिगस्टर कॉन्सेप्ट पर आधारित नयी डस्टर होगी.

लांच होने वाली इस नयी एसयूवी में नैरो फ्रंट ग्रिल, ऐंगुलर बम्पर और बॉक्सी बोनट होने की संभावना है और अगर इसके कुछ अलग डिजाइंस की बात करें तो किसमें डोर पिलर्स इंटीग्रेटेड, रियर डोर हैंडल, बोल्ड क्लैडिंग के साथ नजर आने वाली चौकोर व्हील आर्च और वाई शेप टेललैम्प्स मिल सकते हैं.

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि रेनो डस्टर और उसका निसान वर्जन 4 सिलेंडर प्राकृतिक एक्सपेक्टेड और 1.5 लीटर के दो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए जा सकते हैं. इस मॉडल की हाई वेरिएन्ट में सिस्टम भी दिया जा सकता है, डस्टर का आने वाला नया वर्जन अपनी पिछले वर्जन से ज्यादा बढ़ा और स्पेस वाला होगा.