Creta की बोलती बंद करने आ रही नई Renault Duster, दमदार लुक-फीचर्स से मचाएगा बवाल….

Renault Duster : भारतीय कार बाजार में हर रोज नई SUV और MPV लॉन्च हो रही है। जबकि काइगर और ट्राइबर जैसी SUV और MPV के अलावा क्विड जैसी शानदार हैचबैक मॉडल वाली कार लॉन्च कर चुकी Renault अब मार्केट में अपनी कारों की लिस्ट को बढ़ाने का काम कर रही है।

अब सभी कार निर्माता कंपनियों की तरह Renault भी जल्द ही अपनी मिडसाइज SUV डस्टर को अपडेट करने का काम शुरू कर चुकी है। अब नई जनरेशन वाली बेहतर फीचर्स और लुक के साथ Renault Duster मार्केट में पहले से मौजूद बेस्ट सेलिंग मिडसाइज SUV Hyundai Creta के अलावा नई Kia Seltos, Mahindra Scorpio, MG ऐस्टर, Maruti ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर को जबरदस्त टक्कर देने आ रही है।

किए गए है काफी ऑटोमेटिक बदलाव

कंपनी द्वारा नई Renault Duster को CMF-B प्लेटफार्म पर डेवलप किया जा रहा है और इसी के साथ दावा किया जा रहा है कि इस प्लेटफार्म पर बनाई जा रही नई गाड़ियां पावरफुल चेसिस के साथ सुरक्षा और और आराम के मामले में शानदार होगी। इस नई मिडसाइज SUV में रिवाइज्ड बंपर और ग्रिल्स के साथ स्पोर्टी लुक व डिजाइन होंगे।

इसमें बेहतरीन डैशबोर्ड और शानदार इंटीरियर के साथ ही पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, वायरलेस चार्जर, एप्पल कारप्ले सपोर्ट वाला बड़ा इन्फॉटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, एयर प्यूरीफायर, मल्टीपल एयर बैग्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम सहित सभी जरूरी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध है।

पावरफुल और एडवांस

नई Renault Duster में आपको शानदार ट्रांसमिशन ऑप्शन भी दिखेंगे और इसके साथ ही हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस पावरफुल इंजन भी मिल सकता है। हालांकि पहली बार Renault Duster को साल 2012 में लॉन्च किया गया था और इसने आते ही लोगों के दिलों पर राज कर लिया था।

लेकिन अब कंपनी एक बार फिर इस मिडसाइज SUV को अपडेटेड वर्जन में लॉन्च करने के बारे में विचार कर रही है। कंपनी जल्द ही नई जनरेशन वाली Renault Duster के बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकती है।