बिलकुल Free में अपने घर ले जाएं OLA S1 Pro EV, खुद कंपनी के सीईओ ने किया ऐलान….

OLA S1 Pro EV : इन दिनों देश में सबसे अधिक बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Pro को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जी हां आप अब इस ई- स्कूटर के मालिक बन सकते हैं वो भी बिना कोई भी पैसा दिए. और खुद कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी है. दरअसल हमेशा से ही भाविश पेट्रोल स्कूटर्स इंटरनल कंबशन इंजन के विरोध में ट्वीट करते रहते हैं और इलेक्ट्रिक व्‍हीकल को ही भविष्य बताते हैं. अब इसको लेकर उन्होंने एक प्रतियोगिता की भी शुरूआत कर दी है.

अपने ट्वीटर हैंडल पर भाविश ने ओला एस 1 प्रो को फ्री में देने की घोषणा करते हुए लिखा कि कुछ नए और फनी मीम बनाने की कोशिश कर रहा हूं. ये सभी मीम पेट्रोल व्हीकल और ICE पर होंगे. आपके पास भी अगर कोई ऐसा ही मीम है तो शेयर करें. इसके आगे उन्होंने लिखा कि जो भी बेस्ट मीम होगा, उन्हें स्पेशल एडिशन ईनाम के तौर पर ओला एस 1 प्रो बिल्कुल मुफ्त में दिया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक़ स्कूटर के तीन वेरिएंट्स कंपनी बाजार में उतारेगी और ये तीनों ही अलग अलग बैटरी पैक के साथ लॉन्च होगी. वहीं अगर बात करें स्कूटर की कीमत की, तो यह 84,999 रुपये से लेकर 10, 9000 रुपये के बीच तक होगी. इसके साथ ही रेंज को लेकर भी कंपनी यह दावा करती है कि ये 85 कि.मी. से लेकर 125 कि.मी. तक का माइलेज देंगे.