मार्केट में आया नया E-Scooter, फुल चार्ज पर चलेगा 200Km, कीमत 60000 रुपये से भी कम

3 Min Read

PURE EV ePluto 7G Pro Scooter : दो पहिया बनाने वाली हैदराबाद की कंपनी PURE EV ने इंडियन मार्किट में अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर (Scooter) भी पेश किया है. कंपनी के नए E-स्कूटर PURE EV ePluto 7G Pro की X-शोरूम कीमत देश में कुल 94,999 रुपये से शुरू है. लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग भी जारी है. ये ग्राहक देश के किसी भी PURE EV डीलरशिप से इस E-Scooterके लिए आर्डर भी दे सकते हैं. मई 2023 के अंत तक लेटेस्ट EV की डिलीवरी की शुरू होगी.

PURE EV ePluto 7G Pro: Degine और फीचर्स : लेटेस्ट PURE EV ePluto 7G E-स्कूटर को रेट्रो डिज़ाइन दिया गया है. मतलब यह है कि Degine के मामले में यह स्कूटर (Scooter) काफी हद तक पुराने जमाने के स्कूटर के जैसा ही है. इसमें सर्कुलर LED DRL के साथ राउंड हेडलैंप भी दिया गया है. कंपनी अपना यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में कुल 3 कलर वेरिएंट- मैट ब्लैक (Matte Black), ग्रे (Grey) और सफेद (White) में पेश करेगा.

PURE EV के नए ePluto 7G को AIS 156 सर्टिफाइड 3.0किलोवाट की बैटरी लगी है. साथ ही इस लेटेस्ट E-स्कूटर में 1.5 kW इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है. कंपनी का यह दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 से 150 Km का रेंज देने में सक्षम होगा. इस EV का रेंज ड्राइवर द्वारा चुने गए मोड के आधार पर होगा. PURE EV के नए इलेक्ट्रिक स्कूटरमें 3 राइडिंग मोड मिलते हैं.

नए E-स्कूटर की लॉन्चिंग के मौके पर PURE EV के को-फाउंडर और CEO रोहित वडेरा (Rohit Vadera) ने कहा कि कंपनी के सबसे अधिक बिकने वाले 7G मॉडल का यह अपग्रेडेड वर्जन भी है. इस दौरान उन्होंने PURE EV ePluto 7G Pro को कंपनी के इनोवेशन, स्टेबिलिटी और एक्सीलेंस का अथक प्रयास का ही ये नतीजा बताया. CEO रोहित वडेरा ने कहा कि लंबी रेंज की तलाश कर रहे ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इस स्कूटर को तैयार भी किया गया है. उन्होंने बताया कि ePluto 7G Pro E-स्कूटर के लॉन्च होने से पहले 5000 से अधिक लोगों ने इसके बारे में जानना भी चाहा. उम्मीद है कि लॉन्च के बाद एक महीने के भीतर EV के लिए 2000 से अधिक आर्डर मिलेंगे.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version