New Rule For Helmet : पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा तेल, लागू हुआ नियम..

2 Min Read

New Rules For Helmets : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं भारत में सड़कों पर रोजाना करोड़ों गाड़ी दौड़ते है. जिसमें ज्यादातर कार और बाइक होते है. लेकिन खासतौर पर देखा जाए तो कार की तुलना में लोग बाइक का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं. ऐसे में अगर आपके पास भी टू-व्हीलर यानी बाइक है तो यह खबर आपके बड़े काम की है….

जाहिर-सी बात है अगर आपके पास बाइक है तो आप तेल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर तो जरूर जाएंगे..लेकिन मजे की बात ये है कि अगर आप बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप पर जानते है तो आपको तेल नहीं मिलेगा. दरअसल, उप्र सरकार ने ‘हेलमेट नहीं तो तेल नहीं’ का नया नियम लागू कर दिया. यानी अब बिना हेलमेट के बाइक चालक को पेट्रोल पंप से खाली हाथ लौटना पड़ेगा….

आपको बता दें कि उप्र सरकार ने बाइक, स्कूटर-स्कूटी चालकों के लिए पेट्रोल भरवाने को लेकर और हेलमेट से जुड़ा हुआ ये नया नियम लागू कर दिया है. अब टू-व्हीलर चालकों को बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप से तेल नहीं मिला करेगी. सरकार ने टू-व्हीलर की होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए इस नई नीति को लागू किया है…

हालांकि, यह नियम सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं…बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी बिना हेलमेट के पेट्रोल न दिए जाने का नियम है. जैसे- मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, झारखंड में भी नियम लागू है. इसके अलावा राजस्थान में भी ये नियम सख्ती से लागू है….

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version