पेट्रोल वाली Maruti Jimny या डीजल वाली Mahindra Thar, कौन है बेहतर विकल्प, पढ़ें – सबकुछ…

Thar VS Jimny : महिंद्रा थार की तुलना में मारुति जिम्नी 5-डोर ज्यादा किफायती एसयूवी हो सकती है. हाल ही में कार निर्माता कंपनी ने जल्दी ही लांच होने वाली एसयूवी के माइलेज से पर्दा उठाया है. जिम्नी एसयूवी पेट्रोल इंजन के साथ पेश की जाती है लेकिन ये थार एसयूवी के पेट्रोल वेरिएन्ट से ज्यादा माइलेज देती है. जो लोग ऑफ़-रोड एसयूवी रखना पसंद करते हैं उनके लिए मारुति जिम्नी एक पॉकेट-फ्रेंडली विकल्प हो सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमत थार से कम हो सकती है.

मारुति सुजुकी जिम्नी जल्दी ही लांच होने वाली है और इसकी लॉन्चिंग से पहले ARAI प्रमाणित आंकड़े सामने आये हैं जिसके अनुसार इसके ऑटोमैटिक वेरिएन्ट में 16.39 किमी/लीटर का माइलेज मिलता है और मैनुअल वेरिएन्ट में 16.94 किमी/लीटर का माइलेज मिलता है. जिम्नी एसयूवी के फ्यूल टैंक की क्षमता 40 किलोमीटर है जो 650 से 700 किलोमीटर की यात्रा करने में सक्षम है. जिम्नी एक प्राकृतिक ऐस्पिरेटेड K15B सीरीज के पेट्रोल इंजन के साथ लांच होगी जो 1.5 लीटर का होगा. ये इंजन 103bhp की पावर और 134Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

थार का माइलेज

महिंद्रा थार के पेट्रोल वेरिएन्ट का माइलेज 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर है. और ये एसयूवी के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मिलती है जो 2 लीटर का है. महिंद्रा थार में 6 स्पीड मैन्युअल या ऑटोमैटिक गियर बॉक्स हैं जो जिम्नी के मुकाबले ज्यादा शक्तिशाली एसयूवी है. ये कार 300Nm का पीक टॉर्क और 150bhp की पावर जेनरेट करता है.

इसकी कीमत

मारुती जिम्नी अपने प्रतिस्पर्धी महिंद्रा थार को कीमत में टक्कर देकर पीछे छोड़ सकती है. जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी अगले महीने यानी जून के पहले हफ्ते में लांच होगी जिसमे किफायती विकल्प दिए जा सकते हैं. थार के एक एन्ट्री-लेवल RWd वेरिएन्ट की एक्स-शोरूम में कीमत 13.49 लाख रुपये है और इसके टॉप-एन्ड वेरिएन्ट की कीमत 16.10 लाख रुपये तक है.