पेट्रोल-डीजल, CNG या Electric? कौन-सी कार रहेगी बेहतर, जानें- क्या हैं फायदे और नुकसान…

आजकल भारतीय कार बाजार में लोगों के लिए कंपनियां कई ऑप्शन पेश की है. ऐसे में जब लोग कार खरीदने जाते हैं. तो उनके मन में यह दुविधा बनने लगती है कि उन्हें कौन सी कार खरीदनी चाहिए. जो उनके हिसाब से एकदम बेस्ट होनी चाहिए. अगर आपको भी इसी तरह की समस्या आ रही है तो आज हम पेट्रोल सीएनजी (Petrol CNG) और डीजल सेगमेंट में से किस सेगमेंट की कार आपके लिए बेस्ट होगी उस पर बात करने वाले हैं.

पेट्रोल वाली कार

आज बढ़ती टेक्नॉलॉजी के दौर के साथ भले ही कंपनियां नई-नई तकनीकी से लैस कर वाहनों को मार्केट में उतार रही हैं. लेकिन पिछले कई सालों से दुनियाभर में पेट्रोल और डीजल की कारें ही राज कर रही हैं. वही कंपनियों द्वारा ग्राहकों को भी सजेशन किया जाता है. अगर आप कम मेंटेनेंस में एक सस्ती कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए पेट्रोल कार बेस्ट ऑप्शन है. आज भले ही पेट्रोल की कीमत आसमान छू रहा है. लेकिन पेट्रोल कार की मेंटेनेंस डीजल कारों की अपेक्षा काफी कम होती है. ऐसे में अगर आप दिल्ली एनसीआर के आसपास के इलाकों में रहते हैं तो आपको यहां पर पेट्रोल कार पूरे 15 सालों तक आसानी से चला सकते हैं.

डीजल वाली कार

भारतीय कार बाजार में पेट्रोल और डीजल वाली कारों का बोलबाला अधिक है. लेकिन पेट्रोल के साथ-साथ डीजल इंजन वाली कार भी खूब पसंद आती है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर आपको रनिंग अधिक चाहिए तो आप एक डीजल कार को खरीद सकते हैं. सबसे बड़ी बात देशभर में पेट्रोल की अपेक्षा डीजल के दाम कम है. दूसरे की बात डीजल वाली कारें पेट्रोल वाली कारों की तुलना में अधिक माइलेज भी देते हैं. अगर आप दिल्ली हरियाणा मुंबई जैसे शहरों में रहते हैं तो इसकी मेंटेनेंस का काम आप 10 सालों तक नहीं करवा सकते हैं.

CNG Car

दुनिया भर में बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ कंपनियां भी तेजी से आगे बढ़ रही हैं. आज प्रदूषण की समस्या तेजी से सामने आ रही है. ऐसे में पेट्रोल और डीजल वाली कारों को सीएनजी के रूप में बदला जा रहा है. ताकि प्रदूषण पर नियंत्रण रखा जा सके. सबसे पहली बात इस कार की कीमत उतनी अधिक नहीं है जितना कि पेट्रोल और डीजल की कारों का है. इस कार को आप कम कीमत के साथ अपने घर ले जा सकते हैं और प्रदूषण से बच सकते हैं. इतना ही नहीं आज भारतीय सड़कों पर सीएनजी इंजन वाली कार दौड़ रही हैं.

Electric Car

आज दुनिया भर में प्रदूषण फैलाने के लिए कई कारण है. लेकिन उनमें से एक कारण वाहन को भी माना जाता है. वैसे तो पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं अब सीएनजी भी तेजी से अपनी कीमतों में इजाफा कर रहा है. लेकिन अगर आपको प्रदूषण से निजात पाना है. तो आपको इलेक्ट्रिक कारों को जरुर देखना चाहिए. हालांकि सरकार भी लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है कि अब सीएनजी और पेट्रोल डीजल की कारों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहनों को भी खरीदा जाए. इसका कोई फायदा भी होगा जिसने पहला लोग पेट्रोल और डीजल की कीमतों से छुटकारा पाएंगे वहीं प्रदूषण से भी बचेंगे.