₹80,000 से भी कम में मिलती हैं 125cc सेगमेंट की ये धांसू बाइक्‍स, माइलेज भी हैं दमदार…

3 Min Read

वैसे तो भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में 125 सीसी सेगमेंट में बाइक की काफी लंबी लिस्ट मौजूद है। लेकिन आज के इस आर्टिकल में आप लोगों को कम कीमत में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाली 125 सीसी सेगमेंट की टॉप- 3 बाइक के बारे में बताएंगे, जो भारतीय मिडिल क्लास लोगों की पहली पसंद बनी हुई है….

बता दे की देश में रोजाना बड़ी संख्‍या में लोग बाइक से सफर करते हैं। जिसमे एंट्री लेवल सेगमेंट के साथ ही कम्यूटर सेगमेंट में 125 सीसी की बाइक्‍स को खूब पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में प्रमुख टू-व्हीलर कंपनी की ओर से बेहतरीन बाइक्‍स को 80 हज़ार रुपये से कम कीमत पर उपलब्‍ध करवाया जाता है। जिनको शानदार स्‍टाइल, फीचर्स और दमदार इंजन के साथ रोजाना इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

Hero Xtreme 125R

देश की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने 125 सीसी सेगमेंट में Hero Xtreme125R बाइक को पेश किया है। इसमें 124.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिससे 11.4 बीएचपी की पावर और 10.5 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। अगर माइलेज की बात करें तो 66kmpl तक देती है. एक्‍स शोरूम कीमत 95 हजार से शुरू हो जाती है।

TVS Raider iGO

भारत की प्रमुख टू-व्हीलर वाहन निर्माता TVS की ओर से TVS Raider iGO बाइक को 125 सीसी सेगमेंट में पेश किया गया है। बाइक में 124.8 सीसी की क्षमता का एयर और ऑयल कूल्‍ड 3V इंजन दिया गया है। जिससे बाइक को 8.37 किलोवाट की पावर और 11.75 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। अगर माइलेज की बात करें तो 65.44kmpl तक देती है. एक्‍स शोरूम कीमत 98530 रुपये है।

Honda Shine 125

जापानी टू-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी होंडा भी 125 सीसी सेगमेंट में Honda Shine 125 को पेश किया है। कंपनी की इस बाइक में 123.94 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है, जिससे बाइक को 7.9 किलोवाट की पावर और 11 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। अगर माइलेज की बात करें तो 55kmpl तक देती है। एक्‍स शोरूम कीमत 81251 रुपये है।

Share This Article
Follow:
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।
Exit mobile version