Electric Bike पर फिदा हुए लोग – महज 2 घंटे में बिक गईं सभी यूनिट, 300 km से ज्यादा है रेंज..

डेस्क : Online बुकिंग विंडो खुलने के ठीक 2 घंटे के भीतर ही लिमिटेड एडिशन अल्ट्रावॉयलेट F77 देश में सोल्ड आउट हो गई. यानी इसकी सभी यूनिट सिर्फ 120 मिनट में ही बिक गईं. कंपनी ने इस बाइक की सिर्फ 77 यूनिट्स को लिमिटेड एडिशन के तहत ही लॉन्च किया था. लिमिटेड एडिशन F77 के स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में ज्यादा पावरफुल है और इसे अलग दिखाने के लिए एक अलग कलर ऑप्शन में भी पेश किया गया था.

परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को इस हफ्ते की शुरुआत में ही काफी धूमधाम के बीच लॉन्च किया गया था, जबकि Ultraviolette ने लिमिटेड एडिशन F77 के लिए कीमतों की घोषणा भी नहीं की है. यह मॉडल संभवतः F77 Recon के थोड़ा सा महंगा होगा, जिसकी कीमत ₹4.55 लाख (X-शोरूम) है. (फोटो साभार: Ultraviolette)

कंपनी ने कहा कि अल्ट्रावायलेट F77 लिमिटेड एडिशन ब्रांड के लिए बहुत मायने रखता है. सभी F77 मॉडलों में से प्रत्येक को स्पेशल रूप से डिजाइन किया गया है और एक स्पेशल पेंट स्कीम मेटेओर ग्रे आफ्टरबर्नर पीले रंग के साथ ही होगा. परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल को PMS इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 40.2 BHP (30.2 किलोवाट) और 100 NM पीक टॉर्क की ज्यादा आउटपुट के साथ आती है.

इलेक्ट्रिक बाइक की परफॉर्मेंस की अगर बात करें तो यह महज 7.8 सेकंड में 0 से 100 KMPH स्पीड पकड़ सकती है. साथ ही इसकी टॉप स्पीड 152 KMPH है. इसके उलट ही F77 ओरिजिनल और रिकॉन वैरिएंट 38.8 bhp (29 kW) और 95 Nm का पीक भी टॉर्क पैदा करते हैं. शीर्ष टॉप स्पीड 147 KMPH है. (