One-Moto Electa ने भारत में लॉन्च किया प्रीमियम रेंज का Electric Scooter- फुल चार्ज में देगा 150 Km की रेंज

डेस्क : भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार काफी गर्म होता नजर आ रहा है। इस वक्त सरकार की नई नीतियों के तहत सड़कों पर ज्यादा से ज्यादा Electric Scooter लाने की कोशिश की जा रही है, बता दें कि इसके पीछे सरकार का सिर्फ एक मकसद है कि किसी भी तरीके से वायु प्रदूषण को कम किया जा सके। ऐसे में सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर अपनी नई नीति लागू करती नजर आ रही है जिसके तहत ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक वाहन को लेने के लिए आगे आए।

हाल ही में एक ब्रिटिश कंपनी जिसका नाम है ब्रिटिश ब्रांड वन-मोटो ने बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की घोषणा की है। यह कंपनी टू व्हीलर के सेगमेंट में कदम रख चुकी है और अपना Electa नाम का स्कूटर लांच करने जा रही है। इस कंपनी ने पहले भी 2 स्कूटर लांच किए थे जिनका नाम Byka और Commuta है।

Byka की कीमत ₹ 1.80 लाख है, जबकि Commuta तीनों में सबसे सस्ता स्कूटर है जिसकी कीमत ₹ 1.30 लाख है। यह स्कूटर युवाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यदि बात Electa की हो तो आपको बता दें की इसकी कीमत सबसे ज्यादा है यानी की यह स्कूटर आपको 2 लाख के पास पड़ेगा।

इन सभी स्कूटर की ख़ास बात यह है की ये सारे स्कूटर 4 घंटे में पूरी तरीके से चार्ज हो जाते हैं। बता दें कि इसमें 72 वोल्ट और 45 एंपियर की डिटैचेबल लिथियम आयन बैटरी मौजूद है। साथ ही साथ पूरे स्कूटर को ओटीटी और ब्लूटूथ से लैस किया गया है। इस स्कूटर की रेंज 100 किलोमीटर से भी अधिक है जिसका सीधा अर्थ यह बनता है कि यदि आप एक बार इसको चार्ज करेंगे तो आप स्कूटर को 150 किलोमीटर तक ले जा सकते हैं। इतना ही नहीं स्कूटर को पांच अलग-अलग सेट में उतारा गया है, जिसमें ब्लैक शाइनी मैट, ब्लैक, ग्रे, रेड और ब्लू कलर मौजूद है।