पुराने डीजल-पेट्रोल गाड़ी चलाने वाले चालकों की अब खैर नहीं! सड़को पर निकले तो जब्त होंगे वाहन, जानिए-

डेस्क : वाहन चालकों के लिए एक बहुत जरूरी खबर निकल कर सामने आई है, अगर आपके पास भी पुराने डीजल और पेट्रोल वाले गाड़ी हैं और आप अभी भी सड़कों पर चला रहे हैं तो संभल जाइए, क्योंकि इस तरह का वाहन सड़कों पर चलाने से सरकार आपकी गाड़ी को सीधे जप्त कर लेगी, जानकारी के मुताबिक, ध्यान रहे यह नियम सिर्फ उन्ही गाड़ी पर लागू होगा, जिनके पास 10 साल पुराना डीजल या 15 साल पुराना पेट्रोल वाहन है, चलिए विस्तार से जानते हैं।

बताते चलें कि दिल्ली परिवहन विभाग 2021 से अब तक ऐसे कुल 3299 वाहन को जब्त कर चुका है। इसमें भी 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों की संख्या अधिक है। इस कैटेगरी के कुल 3120 वाहन जब्त किए गए हैं, जबकि 10 साल पुराने 179 वाहन जब्त किए गए। रिपोर्ट की बात करें तो बीते दिसंबर में जब्त किए गए, संख्या 1377 है। इसमें 1372 वाहन 15 साल पुराने हैं। इसी तरह नवंबर में 854 वाहन जब्त किए गए। इसमें 834 वाहन 15 साल पुराने हैं।

अगर जनवरी 2022 की रिपोर्ट की बात करें तो अभी तक कुल 305 वाहन जप्त किए जा चुके हैं, इसमें 287 वाहन 15 साल पुराने हैं। जानकारी के लिए आपको एक बात बता दूं कि अगर बार वाहन जब्त कर लिया गया तो फिर वापस नहीं मिलेगा। परिवहन विभाग इस साल में 1187 वाहन अभी तक विभिन्न एजेंसियों को स्क्रैप करने के लिए दे चुका है। इसमें सबसे अधिक नवंबर में 339 और दिसंबर में 841 दिए गए हैं। आम लोगों के पास दो ऑप्शन हैं या तो उन्हें स्क्रैप करा दें या फिर दूसरे राज्य में पंजीकरण करा लें। इसके अलावा इलेक्ट्रिक में भी बदलवाने का उनके पास विकल्प है।