मार्केट में बवाल मचाने Ola लाएगी दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर – Hero और Tvs की बढ़ने लगी टेंशन!

Ola Electric –ओला इलेक्ट्रिक भविष्य में छोटे शहरों में अपने विस्तार को लेकर प्लान कर रही है जिसके चलते हुए नए इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है।‌ ओला इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक कार के बाजार में 40% हिस्सेदारी को प्राप्त किया हुआ है तथा अब कंपनी अपनी हिस्सेदारी एवं पहुंच को आगे बढ़ाते हुए छोटे शहरों में अपने विस्तार का प्लान बना रही है जिसके चलते वह नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है।‌

इसके साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक बाजार में अपनी 60 से 70% तक हिस्सेदारी पर कब्जा करना चाहती है। ओला इलेक्ट्रिक के भविष्य प्लान में छोटे शहरों जैसे कर्नाटक के तुमकुर और हसन, छत्तीसगढ़ के दुर्ग, तमिलनाडु के शहर तिरूपुर तथा किरण के शहर एर्नाकुलम में 35 से 40% ईवी के अवसर को प्राप्त करना चाहती है। ‌ बंगलुरु सहित मेट्रो शहरों में 45 से 50% तथा पुणे में 35 से 40% ईवी के अवसर मौजूद हैं तथा ओला इलेक्ट्रिक इन सभी अवसरों को प्राप्त कर अपने कंपनी का इलेक्ट्रिक में विस्तार करना चाहती है।

इलेक्ट्रिक बाजार में जयपुर की भी 33% की सफलता दर्ज की गई है। ऑल इलेक्ट्रिक का उद्देश्य छोटे शहरों में अपनी बिक्री को 1,000 से अधिक बढ़ाने का प्लान कर रही है। ओला इलेक्ट्रिक टियर1 तथा टियर 2 के तहत छोटे शहरों में एक्सपीरियंस सेंटर की स्थापना करेगी ताकि इससे ईवी का इस्तेमाल 8% से 10% तक बढ़ जाएगा।

ओला इलेक्ट्रिक कंपनी के सीएमओ अंशुल खंडेलवाल ने हाल ही में जानकारी दी और कहां “छोटे शहरों में हम इलेक्ट्रिक कार में महत्वपूर्ण ग्रोथ दर्ज कर रहे हैं तथा हाल ही में कंपनी द्वारा श्रीनगर में 500वां एक्सपीरियंस सेंटर स्थापित किया गया है।” ओला इलेक्ट्रिक में अप्रैल 2023 में 30000 यूनिट की अधिकतम बिक्री की है। इलेक्ट्रिक की तेजी से बिक्री के कारण अन्य इलेक्ट्रिक कंपनी जैसे हीरो तथा ओकिनावा की बिक्री में कमी दर्ज की गई है। ‌