ऐसा मौका नहीं मिलेगा दोबारा! Free में मिल रहा है Ola Electric Scooter, कंपनी के CEO ने की घोषणा….

इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Pro देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है. हाल ही में इसको लेकर एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आई है. इसके बारे में यह कहा जा रहा है कि आप इस स्कूटर को बिना कोई भी पैसा दिए खरीदा जा सकता है और इसकी जानकारी कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने खुद दी है. आपको बता दें भाविश अग्रवाल हमेशा से ही ICE ( इंटरनल कंबशन इंजन) यानी पेट्रोल वाले स्कूटर के विरोध में ट्वीट करते रहते हैं और भविष्य भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का ही बताते हैं. अब उन्होंने उसको लेकर एक प्रतियोगिता की भी शुरुआत कर दी है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए यह ऐलान किया है कि अब Ola S1 प्रो फ्री में मिल सकता है. इस बारे में उन्होंने लिखते हुए कहा कि यदि मैं कुछ नया और फनी मीम बनाने की कोशिश करूँ तो यह सारे ICE और पेट्रोल वाहनों पर ही होंगे. अगर आपके पास भी कोई इस तरह मीम है तो उसे जरूर शेयर करें. उन्होंने लिखा कि जो भी सबसे बेस्ट मीम होगा उस व्यक्ति को Ola S1 Pro का स्पेशल एडिशन इनाम के तौर पर मुफ्त में दिया जाएगा.

आपको बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी भाविश इस प्रकार के ऑफर दे चुके हैं. होली से पहले इस साल भाविश ने ट्वीट करके हुए बताया था कि स्कूटर की बढ़ती हुई मांगों को देखकर हम 5 विशेष स्कूटर होली एडिशन के लिए बनाएंगे. उस समय पर लोगों को एक वीडियो और फोटो कमेंट के साथ शेयर करना था जिसमें उन्होंने उन्हें बताना था कि उन्होंने S1 के साथ होली किस तरह मनाई. उनमें से जो भी 5 बेस्ट फोटो या वीडियो थे उस यूजर को होली एडिशन फ्री में दिया गया था.

जल्द आ रहा S1 एयर

भविष्य अग्रवाल ने कुछ दिन पहले Ola S1 Air के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी और लिखा था कि उसको चलाकर मजा ही आ गया और जुलाई में आपके पास आ रही है. उनके इस ट्वीट से यह बात साफ हो गई थी कि कंपनी जुलाई में अपना नया स्कूटर OLa S1 Pro पेश करेगी.

मिली जानकारी के मुताबिक इस स्कूटर को कंपनी तीन वेरिऐंट्स में पेश करेगी जो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ होंगी. इसकी कीमत की बात करें तो यह 84999 पैसे 109000 रुपये के बीच में होगी. स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी का यह दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 85 किलोमीटर 125 किलोमीटर का माइलेज देंगे.