Ola Electric का जलवा बरकरार – एक माह में बेचें सबसे ज्यादा स्कूटर, Hero को भी छोड़ा पीछे..

डेस्क : इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी Ola Electric ने इस बार अपनी बिक्री से सभी कम्पनियों को चौका दिया है। Ola ने पिछले महीने (, October 2022) कुल 20,000 यूनिट्स की बिक्री की है , जोकि किसी भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड से काफी ज्यादा है। OLA के पास इस समय S1 Pro, S1 और S1 Air स्कूटर मॉडल हैं। इनमें से S1 Air की डिलीवरी अगले वर्ष शुरू होगी। कंपनी के मुताबिक इस फेस्टिव सीजन में उसे काफी अच्छा रेस्पोंस भी मिला है।

Ola ने नवरात्रि के दौरान एक ही दिन में 4 गुना बिक्री की जबकि विजयादशमी पर 10 गुना वृद्धि दर्ज की। दशहरे पर, OLA ने सामान्य दिन की तुलना में 10 गुना बिक्री की है ।

यह पहली बार है जब OLA ने किसी भी महीने में सबसे ज्याद सेल की है । एक ही महीने में 20,000 वाहनों की बिक्री करके OLA कंपनी ने अपना दम दिखाया है और यह यह सेल भारत में किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन EV निर्माता से अब तक का सबसे अधिक है। OLA इलेक्ट्रिक सितंबर में भी सबसे ज्यादा बिकने वाली ईवी निर्माता थी। निर्माता ने MOM में 60 फ़ीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की है

अभी हाल ही में नया Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में पेश किया गया है लेकिन इसकी डिलीवरी अगले वर्ष अप्रैल से शुरू होगी। इस स्कूटर की कीमत 85,000 रुपये तक रखी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग्स अभी जारी है। Ola S1 Air प्रति चार्ज ECO मोड में लगभग 100 किमी की दूरी तय कर सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.47 kWh का बैटरी पैक भी मिलता है