अब फास्टैग से मिलेंगी मुक्ति! वाहन में लगेगी Toll Plate, जानें – नितिन गडकरी का पूरा प्लान..

डेस्क : एक्सप्रेसवे और हाईवे पर चलने के लिए हमें टोल टैक्स देना पड़ता है प्लाजा से जो भी गाड़ियां गुजरती है उनसे टोल टैक्स वसूला जाता है यह टोल टैक्स उस एक्सप्रेसवे और हाईवे के मरम्मत के कार्यों में लगाया जाता है आजकल फास्टैग के माध्यम से टोल टैक्स अकाउंट से ही डिलीट हो जाता है लेकिन बार-बार अगर आप अपने फास्टटेक को रिचार्ज कराने से परेशान हैं तो हम आपके लिए एक नया उपाय लेकर आए हैं, केंद्र सरकार की एक योजना के तहत सभी टोल प्लाजा से नाको टोल को अब हटा दिया जाएगा, जिसके बाद टोल टैक्स का प्रकरण ही खत्म हो जाएगा

क्या होगी अब नहीं व्यवस्था: केंद्र सरकार की इस नई व्यवस्था के माध्यम से टोल टैक्स का काम खत्म करके उसकी जगह $1 प्लेट को लगा दिया जाएगा जिसके माध्यम से सीधे आपके अकाउंट से पैसे कट जाएंगे और बार-बार फास्टेस्ट को रिचार्ज करने की झंझट से आपको मुक्ति मिल जाएगी

प्रति किलोमीटर के हिसाब से लगेगा चार्ज: सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कई बार कई कार्यक्रमों में जीपीएस टोल का जिक्र कर चुके हैं और देश की संसद और मीडिया के सामने इस बात को रख भी चुके हैं, ऐसी उम्मीद है कि 2023 में इस सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा जिससे फास्टटेक को बार-बार रिचार्ज करने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी,

हालांकि अभी तक केंद्र सरकार से या फिर सड़क एवं परिवहन मंत्रालय से कोई आधिकारिक बयान या इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है देखना होगा कि यह योजना कब से लागू की जाती है, इस योजना से धंधे बाजी पर लगाम लगेगी, वही प्रति किलोमीटर के हिसाब से इसका चार्ज लिया जाएगा यानी आप जितनी किलोमीटर की यात्रा एक्सप्रेसवे या हाईवे से करेंगे सिर्फ आपको उतना ही चार्ज अब देना होगा

बदलेगा नंबर प्लेट: इस नई व्यवस्था में जीपीएस से टोल वसूली को लेकर एक बार फिर से गाड़ियों के नंबर प्लेट में बदलाव होगा, सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने जीपीएस युक्त नंबर प्लेट लगाने की बात भी कही है, इस तकनीक से नंबर प्लेट आपके अकाउंट से सीधा अटैक होगा जिससे बिना फास्टट्रैक की भूमिका से टोल टैक्स आपके अकाउंट से सीधे डेबिट हो जाएगा, जो भी नंबर प्लेट होगी वह जीपीएस से कनेक्ट होगी।