खुशखबरी! अब आधी कीमत में मिलेगी Bike और Scooter, जानें – विस्तार से…..

इस समय हर कोई चाहता है कि उनके पास एक टू व्हीलर तो जरूर हो ताकि कोई भी छोटा मोटा काम होने पर परेशानी का सामना ना करना पड़े। लेकिन अगर आप भी टू व्हीलर की बढ़ती हुई कीमतों से परेशान है तो अब जल्द ही आपको एक खुशखबरी मिल सकती है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोशिएशन (FADA) ने सरकार से अपील की है कि सरकार एंट्री लेवल टू-व्हीलर्स पर GST को कम करने की मांग की है।

FADA की मांग है कि टू व्हीलर पर लगने वाले GST को 18% तक कर दिया जाये। उन्होंने बताया कि अब तक टू व्हीलर मार्केट को कोरोना के समय हुए नुकसान की भरपाई नहीं हो पाई है। इसलिए FADA का मानना है कि अगर एंट्री लेवल टू व्हीलर पर GST कम कर दी जाएगी तो इनके नुकसान की भरपाई हो सकती है।

ऑटो रिटेल कॉन्क्लेव में बोलते हुए FADA के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बताया है कि फिलहाल देखा जाये तो कुल वाहनों की बिक्री में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है, लेकिन एंट्री लेवल टू व्हीलर की बिक्री में फिर भी कोई बढ़ोतरी नहीं देखने को मिली है।

मनीष राज सिंघानिया ने बताया कि टू व्हीलर के मार्केट में हर साल बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। लेकिन अगर हम कोरोना से पहले के बिजनेस की तुलना अब से करें तो अभी भी 20% पीछे ही है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे हैं।

इस दौरान सिंघानिया ने नितिन गडकरी से कहा की एंट्री लेवल टू व्हीलर पर GST को कम करना चाहिए। वर्तमान में एंट्री लेवल टू व्हीलर पर 28% जीएसटी लगती है जिस कम करके 18% करना चाहिए।

100cc व 125cc की बाइक हो सकती है सस्ती

अगर FADA की इस मांग को मंजूरी मिल जाती है और एंट्री लेवल सेगमेंट पर सीधा असर 100cc और 125cc वाली बाइक की कीमत पर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि ऑटो सेल का 75% हिस्सा एंट्री लेवल टू व्हीलर से ही आता है।