Nitin Gadkari ने किया बड़ा ऐलान- अब देश में बनेंगी एथेनॉल पर चलने वाली गाड़ियां…

Nitin Gadkari : बीते रविवार सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari ) ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि देश में पूरी तरह से इथेनॉल पर चलने वाले नए वाहन लाए जाएंगे। दरअसल उनका कहना है कि वह अगस्त में टोयोटो (Toyota) कंपनी की कैम्री कार की शुरुआत करने वाले हैं जो कि 40% बिजली पैदा करेगी।

साथ ही साथ यह कार शत-प्रतिशत इथेनॉल पर चलेगी। नितिन गडकरी (Nitin Gadkari ) ने आगे कहा कि हम जो नए वाहन लाने जा रहे हैं. वह पूरी तरह से इथेनॉल पर चलेंगे। यानी कि अब टीवीएस, बजाज और हीरो स्कूटर भी शत-प्रतिशत इथेनॉल पर ही चलेंगे।

Gadkari ने आगे बताया कि वह इलेक्ट्रिक वाहन (Electric vehicle) शुरू करने वाली कंपनी mercedes-benz के अध्यक्ष से मिले थे. तथा उन्होंने बताया कि कंपनी भविष्य में केवल इलेक्ट्रिक वाहन पर ही जोर देगी। वही, पेट्रोल से तुलना की जाए तो यह ₹15 प्रति लीटर होगा। क्योंकि इथेनॉल की दर ₹60 है जबकि पेट्रोल ₹120 प्रति लीटर आता है। साथ ही साथ यह वाहन 40% बिजली का उत्पादन भी करेंगे जिससे कि औसत दर ₹15 प्रति लिटर ही पड़ेगी।

Gadkari ने आगे बताया कि केंद्र सरकार देश में रोजगार पैदा करने वाली अर्थव्यवस्था बना रही है। साथ ही उन्होंने केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री तथा ऑटोमोबाइल उद्योग को जोड़ने के लिए एक सड़क परियोजना के बारे में भी बात की। इस दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि हमने देश में रोजगार पैदा करने वाली एक अर्थव्यवस्था बनाई है।