अब गाड़ी चालकों को मिलेगा 3 गुना फायदा- Nitin Gadkari ने किया बड़ा ऐलान….

NHAI : भारत में सड़कों का जाल लगातार फैलता ही जा रहा है और अब देश के हर कोने तक सड़क पहुंच रही है। देश के सड़क परिवहन की तरक्की में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का हाथ है जिन्होंने कई सारी योजनाओं के तहत देश में सड़कों का निर्माण कराया है।

अब एक बार फिर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने 10000 किमी की नई एक्सप्रेसवे परियोजनाओं के निर्माण की बात कही है। इसके लिए सरकार ने 4.5 लाख करोड़ का निवेश किया है। इसके साथ ही बताया कि NHAI ने वित्तपोषण की विभिन्न योजनाओं से 70,000 हजार करोड़ रुपये एकत्रित किए है, जिसका उपयोग राजमार्ग परियोजनाओं के लिए किया जायेगा।

4.5 लाख करोड़ की आएगी लागत

नितिन गडकरी ने कहा की सरकार ने भारतमाला परियोजना की परिकल्पना की है जो 65,000 किमी राजमार्ग विकास से संबंधित है। इस परियोजना के पहले चरण में सड़क नेटवर्क 34,800 किमी है जबकि 10,000 किमी नए एक्सप्रेसवे के लिए 4.5 लाख करोड़ का निवेश किया जायेगा।

2014 में था सड़को का इतना नेटवर्क

गडकरी ने बताया कि साल 2014 में सड़को का नेटवर्क 91,000 किलोमीटर था जबकि वर्तमान में ये 1.45 लाख किलोमीटर हो चुका है। उन्होंने बताया कि सरकार पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान और ढांचागत प्रक्रिया से अर्थव्यवस्था को मजबूत बना रही है। इससे लागत और समय की बचत होगी और साथ ही में एक साथ समग्र विकास भी होगा। ये बुनियादी ढांचा परियोजनाएँ दूरदराज के क्षेत्रो को जोड़ेगी।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, ‘बुनियादी ढांचो में निवेश के लिए राष्ट्रीय मौद्रिकरण जरूरी है।‘ NHAI की 27% हिस्सेदारी राष्ट्रीय मौद्रिकरण योजनाओं में है। इसके लिए TOT (टोल ऑपरेट ट्रांसफर), इनविट (बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट) और परियोजना आधारित वित्तपोषण शामिल है।