आ गया नया तकनीक- अब Bike खुद बताएगी चालक ने हेलमेट पहना है या नहीं! जानें –

Helmet Detection System : भारत देश दुनिया का सबसे बड़ा टू व्हीलर मार्केट है। वहीं, हर साल देश में लाखों लोग सड़क दुर्घटना (Road accident) में अपनी जान गवा देते हैं। खासकर, की टू व्हीलर वाहन के साथ रोड एक्सीडेंट के मामले ज्यादा रहते हैं। हमेशा से ही दो पहिया वाहन चालकों की सेफ्टी सवालों के घेरे में रहती है।

वही, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार साल 2021 में लगभग 1.55 लाख से ज्यादा मौत रोड एक्सीडेंट में हुई थी। जिसमें की टू व्हीलर से होने वाली सड़क दुर्घटना की संख्या भी काफी ज्यादा थी। इसी कड़ी में प्रमुख इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी Ola एक नई तकनीक पर काम कर रहा है। जिसमें स्कूटर खुद चालक के हेलमेट पर नजर रखेगा कि चालक ने हेलमेट पहना रखा है या नहीं।

सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादातर मामलों में वाहन चालक या तो हेलमेट नहीं पहनते हैं या फिर हेलमेट की गुणवत्ता काफी कमजोर रहती है। ऐसे में टू व्हीलर वाहन निर्माता Ola कंपनी दोपहिया चालकों के लिए जीवन रक्षक की तरह काम करने वाली है। दरअसल एक रिपोर्ट के अनुसार OLA कंपनी हेलमेट  डिटेक्शन सिस्टम पर काम करने जा रही है। जिसका उपयोग इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) में किया जाएगा।

कैसे काम करेगी Ola की यह नई तकनीक

रिपोर्ट के अनुसार यह Helmet Detection System (हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम) वाहन में दिए गए कैमरे की मदद से चालक के हेलमेट पर नजर रखेगा कि चालक ने हेलमेट पहना है या नहीं? यह कैमरा इस बात की जानकारी व्हीकल कंट्रोल यूनिट को देगा जो कि मोटर कंट्रोल यूनिट से कनेक्टेड रहेगा। यानी कि सिस्टम को जब यह पता चलेगा कि चालक ने हेलमेट नहीं पहना है तो वह वाहन ऑटोमेटेकली राइड मोड से पार्क मोड में चला जाएगा जिससे कि चालक वाहन को आगे नहीं बढ़ा पाएगा।

जैसे ही यह वाहन पार्क मोड में चला जाएगा उस समय स्कूटर के डैश बोर्ड में हेलमेट पहनने का नोटिफिकेशन नजर आएगा। जब चालक हेलमेट पहन लेगा उस स्थिति में वाहन वापस से राइड मोड में स्विच होकर आगे बढ़ सकेगा। ola कि यह तकनीक चालकों की सेफ्टी के लिहाज से बेहद ही कारगर साबित होने वाली है।

क्योंकि वर्तमान समय में यातायात पुलिस द्वारा इतनी सख्ती और चालन के बावजूद भी बहुत लोग बिना हेलमेट के ही सफर करते रहते हैं। वही इसी कड़ी में दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स (TVS motors) ने भी इस बात का ऐलान किया था कि वह भी एक कैमरा बेस्ड हेलमेट रिमाइंडर सिस्टम पर काम कर रहा है।

परंतु इस सेगमेंट में Ola कंपनी TVS से काफी ज्यादा आगे दिखाई दे रहा है। क्योंकि टीवीएस का यह सिस्टम केवल वार्निंग नोटिफिकेशन के तौर पर चालक को हेलमेट पहनने का नोटिफिकेशन देगा। जबकि Ola के सिस्टम में यदि चालक हेलमेट नहीं पहनेगा तो वह वाहन को आगे भी नहीं बड़ा पाएगा जैसा कि हमने मोटरसाइकिल में स्टैंड हटाने पर देखा हे।