अब घर बैठे यूं बनेगा Driving Licence – RTO और दलालों का चक्कर खत्म! जानें – कैसे ?

डेस्क : आप घर बैठे लर्निंक लाइसेंस बनवा सकते हैं। फोटो खिंचवाने और verification के लिए भी अब परिवहन विभाग जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आरटीओ द्वारा आनस्पाट कोटा बंद कर दिया गया है।अब आप घर बैठे लर्निंक लाइसेंस बनवा सकते हैं। पहले लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के बाद टेस्ट के लिए time स्लाट दिया जाता था।

प्रयागराज में आफलाइन परीक्षा देने के लिए आवेदन करने वाले लोगों को कार्यालय पर जाना पड़ता था, अब उनको न भागदौड़ करनी होगी और न ही अधिक समय लगेगा। आवेदन करके के घर बैठे-बैठे उनको आनलाइन परीक्षा देनी होगी। इसमें पास होते ही लर्निंग लाइसेंस बन जाएगा।

सारथी पोर्टल पर करना होगा आवेदन : लर्निंग डीएल के लिए सारथी पोर्टल पर जाना होगा। फेसलेस पर क्लिक करने के बाद आधारकार्ड नंबर डालना होगा, फिर verification हो जाएगा। इसके बाद आनलाइन फीस का भुगतान करना पड़ेगा। प्रक्रिया पूरी होने के आनलाइन परीक्षा के लिए ओटीपी भेजा जाएगा। परीक्षा में 15 प्रश्नो मे कम से कम आठ का सही उत्तर देना होगा। इससे कम उत्तर देने वाले फेल हो जाएंगे।

27 मई तक आवेदन वालो के लिए होगी पुरानी व्यवस्था : 27 मई तक जिन आवेदकों को परीक्षा के लिए स्लाट मिल चुका है और जिन्होंने आवेदन किया है, उनके लिए पुराने नियम ही लागू होगे। 27 मई तक 5826 लोगों को स्लाट दिया जा चुका है। 25 अगस्त तक स्लाट के मुताबिक इनकी परीक्षा होगी।