Toll Tax: नितिन गडकरी का बड़ा फैसला- अब हाईवे से हटाए जाएंगे टोल-बूथ, नहीं भरना होगा कोई टैक्स!

Toll Tax New Rule: अब हाईवे-एक्सप्रेस वे पर चलने वाले लोगों को जल्द ही टोल नाके (Toll Tax) पर लाइन में खड़े होने से निजात मिलने वाली है . इस कड़ी में सरकार टोल वसूलने के 2 नए तरीके लाने वाली है। हालांकि अभी इन पर काम किया जा रहा है लेकिन आपको बता दे की जल्द ही ये सच होने वाला हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने बताया है कि टोल वसूलने (Toll Tax) के लिए तकनीक को चेंज किया जा रहा है. आगे उन्होंने कहा है कि एक साल के अंदर टोल बूथों की जगह पर जीपीएस आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम (GPS based toll collection system) को पूरी तरह से लागू करने की योजना बनाई जा रही है .

लोकसभा में दिए बयान में उन्होंने कहा, ‘मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि एक साल के भीतर देश में टोल बूथ खत्म (Toll Tax New Rule) कर दिए जाएंगे। यानी जीपीएस के माध्यम से टोल कलेक्शन लिया जाएगा । बता दे कि पैसा जीपीएस इमेजिंग (वाहनों पर) के आधार पर लिया जाएगा। गडकरी ने पिछले साल के अंत में कहा था कि टोल काटने के लिए नई तकनीक पर काम किया जा रहा है. गडकरी की माने तो टोल के लिए कंप्यूटराइज्ड डिजिटाइज्ड सिस्टम बनाया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने बताया है कि सरकार टोल वसूलने के लिए दो तरह के विकल्पों पर विचार कर रही है. बता दे कि पहले तरीक़े में कार का जीपीएस वाहन मालिक के बैंक खाते से सीधे टोल वसूलने में मदद कर सकता है । दूसरा विकल्प नंबर प्लेट हो सकता है। इसमें पुरानी नंबर प्लेट को बदलकर नई प्लेट लगा दी जाती है और फिर कम्प्यूटराइज्ड सिस्टम के जरिए सॉफ्टवेयर की मदद से टोल वसूला किया जाता है । हालांकि, उन्होंने बताया है कि अभी इस पर चर्चा की जा रही है और इनमें से किस तरीक़े की अपनाया जाएगा, अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं किया गया है।