Nitin Gadkari ने कहा- अब नहीं बैठेंगे पेट्रोल-डीजल से चलने वाली कार में, जानें- ऐसा क्यों कहा?

nitin gadkari

Nitin Gadkari: देश के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) अपने अच्छे कामों के लिए जाने जाते हैं। नितिन गडकरी ने भारत में कई ऐसी सड़कें बनवाई हैं, जिसकी चर्चा देश-विदेश में हो रही है। इसके अलावा नितिन गडकरी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को प्रमोट कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंत्री ने नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में बड़ा ऐलान किया है। गडकरी ने कहा कि वह अब पेट्रोल डीजल की गाड़ी में नहीं बैठेंगे।

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ‘मैं पेट्रोल-डीजल वाली कार में नहीं बैठूंगा। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि ‘मैं दिल्ली में हाइड्रोजन कार का इस्तेमाल करता हूं। मैं नागपुर में इलेक्ट्रिक कार का उपयोग करता हूं। लेकिन पुलिस और सुरक्षाकर्मी मुझे बुलेटप्रूफ कार के अलावा किसी और कार में बैठने नहीं देते।

इस कारण मुझे इस कार में बैठना पड़ रहा है, लेकिन मैंने तय किया है कि अब मैं पेट्रोल, डीजल वाली कार में नहीं बैठूंगा। गडकरी ने लोगों से अपील की कि सभी को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर खरीदना चाहिए। यह बहुत फायदेमंद होता है। धीरे-धीरे देश से पेट्रोल-डीजल की गाड़ियां खत्म हो जाएंगी। भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली 400 कंपनियां खुल गई हैं।

गडकरी का 2030 तक 2 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहनों का सपना : गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कई मौकों पर कह चुके हैं कि देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गडकरी के मुताबिक आज देश में 20.8 लाख इलेक्ट्रिक वाहन हैं। 2021 की तुलना में 10 लाख अधिक इलेक्ट्रिक वाहन हैं। इनकी संख्या में 300 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।