Bahu Balli: अब NH के दोनों साइड लगेगी फौलादी दीवार, Nitin Gadkari ने बताई वजह…

केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari अपने काम, बेबाक अंदाज़ और अपने बड़े-बड़े दावों के लिये जाने जाते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने हाइड्रोजन से गाड़ी चलाने की बात कही थी और अब से कुछ दिन पहले राजस्थान में उन्होंने 15 रुपय पेट्रोल की बात करदी थी।

गडकरी ने हमेशा की तरह एक बार फिर से एक दावा किया है उनका यह दावा सड़क पर पशुओं के आजाने से हो रहे एक्सीडेंट से बचने के उपाय को लेकर है। उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट किया और बस अब सुर्ख़ियों में हैं।

गडकरी ने किया बड़ा ऐलान

Nitin Gadkari एक ट्वीट के माध्यम से कहते हैं कि केन्द्र सरकार बाहुबली फेसिंग की तैयारी कर रही है जिससे कोई भी पशु सड़क पर न आ सके इससे किसी भी प्रकार के सड़क दुर्घटना से लोगों को निजात मिलेगी। ट्वीट में उनके द्वारा जानकारी दिया गया है कि हम बाहुबली कैटल फेंस बनाने में लगे हैं इससे किसी भी खतरनाक सड़क हादसे से बचा जा सकता है। 1.20 मीटर उंची ये फेंस होगी जिसे NH 30 के सेक्शन 23 पर लगाया जाएगा और यह बैंबू से निर्मित होगा।

15 रुपय में पेट्रोल

इसी तरह आज से कुछ दिन पूर्व भी Nitin Gadkari ने राजस्थान के एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि आने वाले दिनों में पेट्रोल 15 रुपय में मिलेगा। उन्होने इसको लेकर तर्क दिया था कि अगर हम 60% बिजली का उपयोग और 40% इथेनॉल का उपयोग करेंगे तो ये जरुर 15 रुपय में पेट्रोल संभव होगा भविष्य में। इसके होने से पर्यावरण को लाभ होगा,प्रदूषण मुक्त सामाज होगा। उन्होंने उसी सभा में राजस्थान चुनाव का भी जिक्र किया था और कहा इस बार राजस्थान की जनता ने मूड बना लिया है कि BJP को इस बार भारी बहुमत से सरकार में लाना है।