Nitin Gadkari लॉन्च किया ये सस्ता E-Scooter, फुल चार्ज पर 110Km तक चलेगी..

2 Min Read

Kinetic E-Luna : क्या आप भी साइकिल से रोजाना करीब 20 से 30 Km तक का सफर तय कर अपना छोटा बिजनेस करते हैं. ऐसे में थकान तो महसूस होती होगी. इन्हीं लोगों की समस्या दूर करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी काइनेटिक ग्रीन ने अपनी लूना मोपेड को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च किया है. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में जानते हैं इसकी कीमत और चलाने का खर्चा कितना आएगा?

आपको बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने खुद लूना मोपेड की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लॉन्च किया. अगर आप भी खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो यहाँ क्लिक कर (https://kineticgreen.com/product/e-luna) महज 500 रुपये की टोकन राशि के साथ बुकिंग कर सकते हैं.

इलेक्ट्रिक लूना मोपेड की पेलोड क्षमता 150Kg है. पॉवर के 2.0 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस है, सिंगल चार्ज पर 110Km तक चल सकती है. इसकी टॉप स्पीड 50Kmph है. ई-लूना को 4 घंटे में फुल किया जा सकता है.

अगर फीचर्स की बात कर तो इसमें रियल-टाइम डीटीई या “डिस्टेंस टू एम्प्टी” रेंज इंडिकेटर प्लस कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, 16 इंच व्हील, USB, चार्जिंग पोर्ट, 3 राइडिंग मोड, 1 डिटैचेबल रियर सीट और साइड स्टैंड सेंसर मिलता है. यह 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें:- मलबेरी रेड, ओसियन ब्लू, पर्ल येलो, स्पार्कलिंग ग्रीन और नाइट स्टार ब्लैक शामिल हैं, इसका वजन 96Kg है.

Share This Article
Exit mobile version