Tata Altroz के लाइनअप में नया वेरिएंट होगा शामिल, 3 पावरट्रेन में होगी उपलब्ध…

Tata Altroz New Variant: टाटा मोटर्स लगातार इंडियन मार्केट में अपनी कारों को पेश कर रहा है जो अपने बेहतर प्रदर्शन और शानदार फीचर के लिए जानी जाती हैं. इसी बीच टाटा मोटर्स अपने अल्टरोज है बैग लाइन अप में एक और नए XM+ S वैरीअंट को लाने की तैयारी कर रहा है.

इस कार को XM+ और XT वैरिएंट के बीच रखने की योजना बनाई जा रही है. यह कार नीड स्पीक वैरीअंट 3 फ्यूल ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा जाएगा जिसमें पहला 1.2लीटर, 3सिलेंडर NA पेट्रोल, और दूसरा 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर टर्बो डीजल के साथ साथ सीएनजी किट वही तीसरा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में आयेंगी. नए XM+ S वैरीअंट में शार्क फिन एंटेना, रेन सेंसिंग वाईपर्स और नाईटेड रूफ लाइन जैसे तमाम खासियत मिलेंगे.

फिचर्स पर एक नजर : कंपनी इसके एक्सटी और xt10 वेरिएंट में नए फीचर को शामिल कर सकती है जिसमें लेदर सीट्स, हाइपर स्टाइल व्हील्स, लेदर कवर स्टीयरिंग व्हील, क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स कैमरा और राजेश टेबल रियल हेड रेस्ट जैसे कई फीचर शामिल होंगे.

कीमत पर एक नजर : कार कोई भी हो जब लोग उसे खरीदने जाते हैं तो सबसे पहला सवाल उनके मन में कीमत से ही उठता है अब जाहिर सी बात है जब कोई नई कार आने वाली है तो लोग उसी कीमत को जरूर जानने की कोशिश करेंगे ऐसे में कंपनी इस कार की कीमत को XM + की तुलना में 20,000 रुपए से अधिक रख सकती है.

ऑल्ट्रोज सीएनजी 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल डीजल इंजन के साथ-साथ बुध फ्लोर के नीचे डबल सिलेंडर सीएनजी सेटअप देखने को मिल सकता है.जो 84 बीएचपी का पवार और 113 एनएम का टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा.यह कार माइलेज के लिए सीएनजी में 26.49 किलोमीटर का माइलेज पेश करेगी.

इस कार्य को अच्छा वेरिएंट्स में लांच किया जाएगा टॉप एंड एक्स जेड प्लस वेरिएंट में कुछ खास पिक्चर देखने को मिल सकता है जिसमें एयर प्यूरीफायर,रिव्यू कैमरा, हाइट एडजेस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट्स, डायनामिक गाइडवे,स्मार्टफोन कंट्रोल, ब्रेक कंट्रोल, रिमोट लेकर ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल कनेक्टेड , वायरलेस चार्जर,रिमोट व्हील्स, लेदर सीट्स, रियर फॉर द लैंप और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम से लैस होगा.