Tata Safari का नया वेरिएंट लॉन्च के लिए तैयार, जानिए – कैसा है नया वर्जन

Tata Safari : कई सालो से टाटा मोटर्स (Tata Motors) समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए गाड़ियां लांच करती आ रही है। वहीं इस साल भी टाटा मोटर्स (Tata Motors) कई गाड़ियों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि इंडियन कार कंपनी इस साल 3 पॉपुलर कारों का फेसलिफ्ट वर्जन रिलीज कर सकती है। हाल ही में टाटा सफारी और हैरियर का नया फेसलिफ्ट वर्जन श्रीनगर हाईवे पर रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया।

गौरतलब है कि टाटा मोटर्स पहले ही 2 लीटर डीजल इंजन को टेस्ट कर चुकी है। वहीं फेसलिफ्ट वर्जन के लॉन्च से पहले कंपनी नए मॉडल्स को टेस्ट कर चुकी है। दरअसल, कंपनी यह चाहती है कि नई गाड़ियों के इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट्स, इंजन या किसी दूसरे हिस्से में कोई भी कमी ना रहे तथा यह कार्य अलग-अलग इलाकों तथा मौसम के हिसाब से अच्छी प्रकार से चल पाए।

 मिलेगा नया पेट्रोल इंजन

दरअसल, टाटा मोटर्स हिमाचल प्रदेश और लद्दाख जैसे इलाकों में अपने कारों की टेस्टिंग कर रही है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी अपने नई सफारी और हैरीयर को नए पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करने वाली है। कंपनी की अपकमिंग SUVs भी 1.5 लीटर इंजन के डीजल के साथ आ सकती है तथा इसके अलावा इसमें आपको हाई प्रेशर पेट्रोल डायरेक्ट इंजेक्शन टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है।

एलुमिनियम का बना इंजन

नई कार के लिए टाटा मोटर्स इंजन को एल्युमिनियम का बना सकती है। क्योंकि एल्यूमीनियम का वजन हल्का रहता है इसके लिए टाटा मोटर्स एलुमिनियम का इंजन नई कारों में यूज कर सकती है। नए इंजन में वेरिएबल ऑयल पंप, डुअल कैम फेजिंग और सिलेंडर हेड में इंटीग्रेटेड एग्जास्ट मैनीफोल्ड मिलने की आशंका जताई जा रही है। वहीं कार मालिकों के खर्चे को कम करने के लिए वोल्व ट्रेन और टाइमिंग चैन मेंटिनेस फ्री भी हो सकती है।

अपडेटेड डिजाइन के साथ मिलेगा नया लोगो

रिपोर्ट के अनुसार, टाटा सफारी और हैरीयर के नए मॉडल के डिजाइन में भी बदलाव हो सकता है। बता दें कि ऑटो एक्सपो 2023 में इनका डिजाइन पेश किया गया था। टाटा कंपनी नए लोगों के साथ नई गाड़ियों को भारतीय बाजार में उतार सकती है।