लॉन्चिंग से पहले ही न्यू स्कॉर्पियो का एक्सटीरियर लुक हुआ रिलीज-देखें फोटोज

डेस्क : महिंद्रा के न्यू स्कॉर्पियो 2022 के लॉन्चिंग का टीजर सामने आ चुका है। कम्पनी इसके लॉन्चिंग को बेहद यादगार बनाना चाहती है। इसका ट्रेलर किसी बॉलीवुड मूवी के ट्रेलर से कम नहीं है। भले ही इसकी पूरी सड़क ना दिखाई गई हो लेकिन जितना ही दिखा है वह एक एक्शन हीरो की तरह दिख रहा है।

पहले टीजर में जहां बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई दी तो वही इस टीजर आनंद महिंद्रा ने सामने से इसकी झलक दिखाई है। कंपनी के लाख छुपा कर रखने के बाद भी लॉन्चिंग के पहले इसकी कुछ तस्वीरें जरूर लीक हो गई है। पहले इसके SUV के इंटीरियर की तस्वीरें भी लीक हो गई है।

SUV की जो तस्वीरें सामने आई है वह वाइट कलर की 2022 महिंद्रा स्कार्पियो है। इसमें SUV के फ्रंट, बैक और साइड का प्रोफाइल दुख रहा है। साथ ही कार के बोनट के नीचे का इंजन वाला हिस्सा भी नज़र आ रहा है। जो टीचर आनंद महिंद्रा ने व्हाइट कलर के वेरिएंट में SUV का शेयर किया था, ठीक वैसा ही यह नज़र आ रहा है। इससे यह पता चलता है कि कंपनी ने इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।

कार का एक्सटीरियर मौजूदा मॉडल के मुकाबले पूरी तरह से बदल गया है। नए लोगो के साथ नई ग्रील का इसमें इस्तेमाल किया गया है। न्यू जेनरेशन महिंद्रा स्कार्पियो के केबिन की क्लियर फ़ोटो नए स्पॉय शॉट्स में सामने आ चुकी है। इस 2022 के मॉडल में केबिन में कम्पनी टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सेंटर कंसोल पर आड़े एसी वेंट्स, दूसरे कतार में एसी वेंट्स के साथ फैन स्पीड कंट्रोल, नया तीन स्पोक फ्लैट- बॉटम स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिग, अगले डोर पर स्पीकर, न्यू इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंजन स्टार्ट/बॉटन और इस तरह के अन्य कई फिचर्स है।

इसमें मिलने वाले फीचर्स में सबसे बड़ी और अहम एडवांस्ड ड्राईवर असिस्टेंट सिस्टम, जैसा कि हालिया लॉन्च महिंद्रा SUV700 में दिया गया है। कार के टॉप फीचर में यह भी मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। ग्राहकों को यहां 10 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम,9 इंच टच स्क्रीन इंफोनमेंट सिस्टम, हर जगह एलईडी लाइट,6 एयरबैग और कनेक्टेड कार आदि जैसे कई हाईटेक फीचर भी मिल सकते हैं। इसके अलावा कम्पनी 360 डिग्री कैमरा भी कार के साथ देने वाली है। ताकि सुरक्षा के मामले में SUV स्कॉर्पयो लाजवाब रुप में सामने आए।

इस SUV स्कॉर्पयो में मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनर मिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। वहीं 155 बी ताकत और 360 एमएम पीक टॉर्क बनाने वाला 2.0 लीटर एमहॉक टर्बो पेट्रोल, 2.0 लीटर 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है। जो कि 150 बीएचपी ताकत और 300 एनएम पीक टॉर्क बनाने वाले ईंजन विकल्प भी मिल सकते हैं। इन दोनों इंजन विकल्पों को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स कंपनी दे सकती है।