Maruti Swift 2024: नए अवतार में लॉन्च होगी सबसे पंसदीदा फैमिली कार, देगी पहले से ज्यादा माइलेज…

Maruti Suzuki Swift: मारुति सुजुकी एक बहुचर्चित कार निर्माता कंपनी है और इसकी कई साड़ी गाड़ियां लोगों की पसंदीदा गाड़ियों में से एक है. आने वाले समय में मारुति सुजुकी अपने कई सारे नए मॉडल लांच करने वाली है. आपको बता दें इस दिवाली के सीजन से पहले मारुति की टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर आधारित एंगेज MPV आने वाली है. इसके साथ ही फरवरी 2024 में मारुति नई पीढ़ी की स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) और अप्रैल-मई 2024 में नई पीढ़ी की डिजायर को भी लांच करेगी.

इंजन

आने वाली नई पीढ़ी की स्विफ्ट और डिजायर दोनों में ही मॉडल में इंटीरियर बेहतर डिजाइन में होंगे साथ ही इसका पावरट्रेन अधिक फ्यूल एफिशिएंट के साथ आने की उम्मीद है. कंपनी ने अभी तक मारुति स्विफ्ट और डिजायर के बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया है लेकिन इन्हें लेकर ऐसी संभावना है इनमे टोयोटा की हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा और इसमें एक नया 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो 1.2L का हो सकता है.

माइलेज

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाली स्विफ्ट और डिजायर (Maruti Suzuki Swift) में माइलेज अब तक की मौजूद कारों मैं से सबसे ज्यादा होगा. ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों में ARAI- प्रमाणित माइलेज होगा जो 40kmpl की होगी. इन कारों का हाइब्रिड पावरट्रेन CAFE मानक को पूरा करेगा और इस कार के निचले वेरिएंट में डुएल जेट पेट्रोल इंजन और सीएनजी विकल्प रहेंगे जो 1.2L के होंगे.

फीचर्स

आने वाली इन दोनों नई स्विफ्ट और डिजायर कारों के इंटीरियर की बात करें तो इनमें वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, नया स्मार्ट प्ले प्लस टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सुजुकी वॉइस असिस्ट, हो सकता है. साल 2024 में आने वाली मारुति स्विफ्ट में एलईडी एलिमेंट के साथ स्लीक हेडलैंप, फॉक्स एयर वेंट, नए फ्रंट ग्रिल, ब्लैक आउट पिलर, रूफ माउंटेड स्पॉयलर के साथ और भी कई सारे बदलाव होने की उम्मीद है.

इस कार की टक्कर

मारुति की आने वाली स्कार की टक्कर टाटा अल्टरोज से होगी जिसमें एक रेवोट्रॉन इंजन मिलता है जो 1.2L का है और साथ में इसमें पेट्रोल डीजल और सीएनजी फ्यूल के ऑप्शन भी उपलब्ध है.