यहाँ महज 5 लाख में मिल रही न्यू Maruti Jimny- आखिर क्यों है इतना सस्ता? जानें –

Maruti Jimny : इन दिनों भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) हाल ही में लांच हुई है। यह ऑफरोडर एसयूवी भारतीय मार्केट में सेल के लिए भी उपलब्ध है। वहीं इस कार की कीमत को लेकर ग्राहकों के बीच में काफी ज्यादा कंफ्यूजन है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार की सीधी टक्कर महिंद्रा थार (Mahindra Thar) से की जा रही है।

बल्कि महिंद्रा थार के बेस वैरीअंट की तुलना में Jimny का बेस वैरीअंट 2.2 लाख रुपए महंगा है। हमेशा से मारुति सुजुकी अपनी अग्रेसिव प्राइस के लिए मार्केट में जानी जाती है। वहीं भारत की तुलना में जापान में Jimny  का बेस वैरीअंट काफी ज्यादा सस्ता है। जाहिर सी बात है कि भारतीय Jimny की तुलना में जापान कि Jimny  में ज्यादा फीचर्स है।

जापान के बाजार में क्या है प्राइस

गौरतलब है कि जापान के ऑटोमोबाइल बाजार में जिम्मी के बेस वैरीअंट 4.57 लाख रुपए और टॉप वैरीअंट की कीमत में 4.86 लाख रुपए का बड़ा अंतर है। जेडीएम (JDM) यानी जैपनीज डॉमेस्टिक मार्केट भारतीय जिम्नी के समान नहीं है।

मारुति सुजुकी दिल्ली एनसीआर में गुड़गांव प्लांट में भारतीय जिम्नी का प्रोडक्शन करती है तो वहीं मारुति सुजुकी जापान के शिजुओका प्रांत में अपने कोसाई प्लांट में जेडीएम जिम्नी की मैन्युफैक्चरिंग करती है। आपको बता दें कि भारतीय Jimny में 5 डोर है तो वहीं जेडीएम जिम्मी (JDM Jimny) केवल तीन डोर से लैस है। JDM Jimny को सुजुकी सेफ्टी सपोर्ट भी मिलता है। जबकि भारतीय जिम्नी में यह फीचर नहीं प्रदान किया जा रहा।

जापान में 3 डोर वाले जिम्मी 3 trims में उपलब्ध है जिनमें बेस XG, मिड XL और टॉप XC शामिल है। इन तीनों ही ट्रिम्स में आपको 0.65 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है इस इंजन को सबअर्बन, अर्बन और हाईवे जैसे ड्राइव मोड भी प्रदान किए जाते हैं। WLTC के मुताबिक फ्यूल एफिशिएंसी 17.5 किलोमीटर प्रति लीटर है।

वहीं भारतीय जिम्नी में बड़ा चार सिलेंडर 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। परंतु इसमें टर्बो इंटरकूलर, टर्बोचार्जिंग और ड्राइव मोड की कमी है। वही प्राइसिंग की बात की जाए तो इंडियन जिम्नी की कीमत 12.74 लाख रुपए और 14.80 लाख रुपए के बीच है तो वहीं जेडीएम जिम्नी की कीमत JPY 1,414,000 (8.17 लाख रुपये) और JPY 1,730,000 (9.99 लाख रुपये)  के बीच है।