अगले महीने लॉन्च होगी Mahindra Bolero! नए लुक और फीचर्स से अन्य SUV को टक्कर देने के लिए तैयार

डेस्क : भारत में महिंद्रा बोलेरो(Mahindra Bolero) को खूब पसंद किया जाता है। गांव अथवा शहरों में बोलेरो के जरिए हर काम को करना पसंद करते हैं, बता दें कि अब यह SUV गाड़ी नए मॉडल के साथ अगले साल यानी कि 2022 में लॉन्च होने जा रही है।

इस गाड़ी के भीतर अंदरूनी स्तर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन गाड़ी को लेकर कॉस्मेटिक परिवर्तन जरूर देखने को मिलेगा। बता दे की इस गाड़ी की टेस्टिंग सफलतापूर्वक कर ली गई है। अब सिर्फ इसको बाजार में उतारने की देरी है।

महिंद्रा कंपनी ने खुद इस जानकारी पर कोई पुष्टि नहीं की है लेकिन ऑटो जगत की खबरों के मुताबिक इस SUV में अंदर के कुछ डिजाइन में बदलाव किया है। अब बोलेरो नए डिजाइन के साथ सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। इस एसयूवी में नए फीचर्स भी डाले गए हैं। डैशबोर्ड के साथ-साथ आप इसकी कई चीजों में बदलाव देखेंगे। इस बोलेरो का केबिन हमें पिछले बोलेरो के केबिन से थोड़ा अलग नजर आएगा।

2022 वाली बोलेरो के साथ आपको डेढ़ लीटर वाला डीजल इंजन मिलेगा, जिसमें 75 बीएचपी की पावर के साथ 210 टार्क मौजूद है। यहां पर आपको पांच शिफ्ट वाला गियर बॉक्स नजर आएगा, बता दें कि बोलेरो 1 लीटर में 16 किलोमीटर तक चलने की क्षमता रखती है, जिसमें आपको तीन सिलेंडर वाला इंजन कंपनी द्वारा दिया जा रहा है। इतना ही नहीं महिंद्र कंपनी की स्कॉर्पियो गाड़ी पर भी लगातार काम चल रहा है आने वाले समय में हमें स्कॉर्पियो का नया मॉडल देखने को मिल सकता है उम्मीद लगाई जा रही है कि बोलेरो का नया मॉडल और स्कॉर्पियो का नया मॉडल एक साथ ही लांच किया जाएगा।