अपने नए अवतार में आ गई नई KTM Adventure 390- पहले से कीमत भी हुई कम….

KTM Adventure 390 : भारत में टू व्हीलर का काफी बड़ा मार्केट हो गया है और अब इसमें टू व्हीलर निर्माता कंपनी KTM ने अपनी एक और शानदार Adventure बाइक ललॉन्च की है। हाल ही में KTM ने अपनी KTM Adventure 390 को भारतीय बाजार में उतारा है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 3.60 लाख रुपये तय की गई है। अब इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी गई है जिसके बाद खुद कंपनी द्वारा ये बाइक आपके घर पर डिलीवर की जा रही है। साल 2023 में कंपनी ने अपनी नई बाइक KTM Adventure 390 में कई शानदार फीचर्स ऐड किए है जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे है।

नए अपडेट्स के साथ लॉन्च हुई KTM Adventure 390 : इस बार कंपनी ने KTM Adventure 390 को और भी अधिक आकर्षक और स्पोर्टी लुक देने के लिए इसे रैली ऑरेंज कलर में लॉन्च किया गया है। इस बाइक में आपको पूरी तरह एडजेस्टेबल सस्पेंशन देखने को मिलेगा और साथ ही में आगे 19 इंच का व्हील है तो पीछे 17 इंच का व्हील दिया गया है। ड्राइवर को अधिक सुरक्षा देने के लिए एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। लंबी दूरी की यात्रा के दौरान परेशानी ना हो इसलिए एडजेस्टेबल सस्पेंशन है। अगर आप भी कोई शानदार स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए नए अवतार में लॉन्च हुई KTM Adventure 390 बाइक एकदम सही रहेगी।

KTM Adventure 390 इंजन : KTM की Adventure 390 में आपको 373.2cc का लिक्विड कूल्ड, फ्यूल टेक्निक पर आधारित सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 43 bhp के शानदार पावर और 37 nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही आपको 6- स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स और असिस्ट और स्लीपर क्लच के साथ राइड बाय वायर थ्रोटल का ऑप्शन भी दिया गया है।