New Bajaj Pulsar F250 : चुपके से लांच की नई Pulsar – पिछली से इतनी ज्यादा सस्ती

2 Min Read

New Bajaj Pulsar F250 : Bajaj ने अपनी मशहूर पल्सर बाइक का 2024 पलसर F250 मॉडल लॉन्च किया है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपए है। कंपनी ने इसमें नए फीचर्स डाले है। इसके बाद इस बाइक की कीमत N250 के मुकाबले सिर्फ 1,829 रुपए ही बड़ी है। इस मोटरसाइकिल में सबसे बड़ा चेंजे 37mm के डाउन फ्रंट फोर्क है, जो इसके लुक को काफी आकर्षक बनता है। इसको बेहतर फ्रंट-एंड एक्सपीरियंस मिलता है।

फोर्क का लगभग डायमीटर और आउटगोइंग मॉडल टेलीस्कोपिक यूनिट के समान ही है। इस मोटोर्सिले में आपको USD फोर्क के अलावा, पल्सर N250 में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ब्लूटूथ के साथ एक फुल-डिजिटल कंसोल और इंटरवेंशन के तीन राइड मोड, और ऑफ-रोड के साथ ABS भी दिया जाता है। मोटर साइकिल के पार्ट्स को अपग्रेड भी किया गया है। इसमें बड़े पेटल डिस्क लगे हैं और मोटे 110-सेक्शन फ्रंट के साथ 140-सेक्शन रियर टायर भी मौजूद हैं।

बजाज का मॉडल F250 और N250 दोनों का वजन लगभग एक समान ही है। दोनों में एक तरह का 249.07cc, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह बाइक 8,750 RPM पर 24.5 PS की ज्यादा से ज्यादा पावर और 6,500 RPM पर 21.5 Nm की पीक टॉर्क पैदा करती है। इस बाइक में आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ एक स्लिप और असिस्ट क्लच भी जुड़ा हुआ मिलता है। इस की एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपए है।

Share This Article
Exit mobile version