नया अवतार आ रही Electric Tractor, कम कीमत मिलेंगे दमदार माइलेज, ये रही पूरी जानकारी..

डेस्क : केंद्रीय सड़क और राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों से प्रदूषण को काफी हद तक कम किया जा सकता है। देश आत्म निर्भरता की तरफ कदम बढ़ाएगा। गड़बड़ी ने कहा कि देश के युवाओं को रोजगार मिला है। देश की सड़कों में काफ़ी सुधार हुआ है। भारत देश दुनिया की नंबर वन ऑटो इंडस्ट्री बनेगा और सरकार सड़क दुर्घटना को कम करने की दिशा में भी काम कर रही है।

इलेक्ट्रिक उर्जा को लेकर उन्होंने कहा कि भारत उर्जा का आयात नहीं बल्कि निर्यात करने वाला देश बनेगा। मेरी आपसे अनुरोध है कि घर में पार्किंग बनाईए। रोड या फुटपाथ पर कोई अवैध रूप से गाड़ी खड़ी करता है और उसकी फोटो खींच कर सरकार को भेजने पर ₹500 भी मिलेंगे। इस दिशा में राज्य सरकार के साथ बातचीत चल रही है। आने वाले समय मेंदेश में एक्सपोर्ट बढ़ेगा। नितिन गडकरी ने कहा कि रोड इंजीनियरिंग में भी सुधार किए जा रहे हैं जिससे सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सके।

आज इलेक्ट्रिक कार, स्कूटर, बाइक और बस मौजूद है और जल्द ही ट्रैक्टर और ट्रक भी लॉन्च किए जाएंगे। आने वाले समय में लोग इलेक्ट्रिक वाहन ही खरीदेंगे। महाराष्ट्र की सियासत को लेकर नितिन गडकरी ने कहा कि आगे देखो और होता है क्या। जल्द ही सब कुछ साफ हो जाएगा। सरकारें बनती और बिगड़ती है। हम सभी को देश के लिए काम करना है। गांव और मजदूरों की हालत में सुधार लानी है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को याद करते हैं उन्होंने कहा कि सरकारें बनती और बिगड़ती रहेंगी।

पीएम बनते रहेंगे, लेकिन ये देश ऐसा ही रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति पर मैं ज्यादा टिप्पणी नहीं करूंगा। जब बाला साहब ठाकरे थे तो उनके साथ मेरा अलग स्नेह था। शिवसेना ने बीजेपी को छोड़ एनसीपी का दामन थामा है। शिवसेना और एनसीपी के विचारधारा बिल्कुल अलग है। अब यदि दो पार्टियों की सोच मिलती है तभी विकास का कार्य संभव हो पाता है। शिवसेना बीजेपी के साथ आती है या नहीं यह भविष्य की बात है। बीजेपी की अपनी विचारधारा है और वह उसी पर चलती है।