E- Rickshaw की कीमत में आ गई New Alto Model हाईटेक फिचर्स जानें कीमत

2 Min Read

भारत के बाजार में इस वक्त काफी सारी गाड़ियां आ चुकी है, ऐसे में लोगों की सबसे ज्यादा पसंदीदा गाड़ी अल्टो बनी हुई है। दरअसल, आल्टो एक ऐसी गाड़ी है जो काफी कम बजट में बढ़िया माइलेज और फैमिली के लिए बेहतरीन साबित होती है। बता दें की इस गाडी का साइज काफी छोटा है यानी कि इसका वजन भी हल्का है और लंबे सफर में यह काफी कारगर साबित होती है।

इसलिए भारतीय फैमिली की यह गाड़ी पहली ऐसी गाड़ी है जो बाजार में तहलका मचाए हुए है। बता दे कि इस 4 Wheeler के अंदर 30-35 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने की क्षमता है। साथ ही इसमें 796 सीसी के 3 सिलेंडर वाला बुलडोजर पावर इंजन भी है। 4 लोगों की बैठने की पूरी व्यवस्था है। Maruti कंपनी की यह New Alto 4 Wheeler की ताकत इसको 40.36 bhp का पावर 6000 आरपीएम पर और 60 Nm का टोर्क 3500 आरपीएम पर उत्पन्न करके देती है।

भारतीय बाजारों के भीतर इस 4 wheeler की काफी ज्यादा डिमांड बनी रहती है। इस वजह से इस फोर व्हीलर में एडवांस फीचर्स के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,पावर स्ट्रिंग, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग जैसे फीचर्स भी हैं। 140 किमी/घंटा की स्पीड से चलने वाली यह कार यदि आप भी खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 3.50 लाख रूपए खर्चने होंगे।

 

Share This Article
Exit mobile version