Maruti Jimny खरीदने से पहले एक बार जरूर नजर डालें, क्या है खास और कितनी है कीमत…

Maruti Jimny की तैयारी तेज हो गई हैं लोग जब से बीते ऑटोएक्सपो में इस एसयूवी की एक झलक को देखे हैं तब से इस एसयूवी का इंतजार कर रहे हैं. कंपनी ने इस कार की ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है रिपोर्ट की मानें तो अब तक कंपनी ने करीब 30,000 से अधिक यूनिट्स की बुकिंग भी कर ली है.

नई jimny के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की डिटेल्स पहले ही लोगों तक पहुंच चुकी है अब बस इसका इंतजार हो रहा है कि इसकी कीमत कितनी होगी. हालांकि इसी बीच कंपनी ने इस एसयूवी की माइलेज को लेकर खुलासा किया है.

अगर आप भी मारुति सुजुकी जिम्नी खरीदने की सोच रहे हैं तो इस बात की जानकारी आपके लिए बेहद खास होगी कि आखिर इस एसयूवी का माइलेज कितना होगा. Maruti Jimny को फाइव टूर वर्जन में मार्केट में उतारा जाएगा हालांकि यह ग्लोबल मार्केट में पहले से ही थ्री डोर वर्जन में मौजूद है.

इस एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता वाला k सीज नेचुरल एक्सपायर्ड पेट्रोल डीजल इंजन से लैस है जो 103 बीएचपी की दमदार पावर के साथ 134 एनएम जनरेट करने में सक्षम होता है. इंजन 5 स्पीड मैनुअल और फॉर स्पीड ऑटो मेट्रिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है.

बात अगर माइलेज सीखी जाए तो आटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इसे 16.94 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने को लेकर प्रमाणित कर दिया है. वहीं दूसरी ओर दावा किया जा रहा है कि यह मॉडल 16.39 किमी प्रति लीटर पेट्रोल की खपत कर सकता है. यह 40 लीटर फ्यूल टैंक की क्षमता से जोड़ा गया है जो आसानी से 678 किमी की दूरी तय कर सकेगा.

Maruti Jimny को (4×4) फोर व्हील ड्राइव ऑल ग्रिप प्रो सिस्टम से लैस होकर कंपनी से बाहर आएगी. कंपनी ने इस मॉडल को लेकर दावा किया है कि तकनीकी एसयूवीके ऑफरोडिंग क्षमताओं को खास तरीके से डिजाइन किया गया है इसके इंटीरियर को न्यूनतम डिजाइन दिया गया है ताकि चालक का ध्यान केंद्रित रहे और कार अच्छे से चल सके.

इसके अलावा इस मॉडल का कीप इन ब्लैक कलर से सजाया गया है और सिल्वर एक्सेंट कुछ जरूरी एक्सपेक्ट को हाईलाइट करते हुए डिजाइन किया गया है. खास बात यह है कि इसके डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल को कुछ इस तरीके से डिजाइन करके तैयार किया गया है ताकि ड्राइवर समय बचाते हुए तमाम फीचर्स का आसानी से इस्तेमाल कर सके.

कब आएगी इंडियन मार्केट में : कंपनी ने इस मॉडल को लेकर अभी तक कोई डेट नहीं निर्धारित किया है किया मॉडल कब लॉन्च होगा लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे जून महीने में ही लांच किया जा सकता है. हालांकि यह पहले से ही लीडरशिप के पास पहुंचना शुरू हो गई है कंपनी का कहना है कि इसकी मदद से कस्टमर्स इसे खुद अपनी आंखों से देख कर इसकी बुकिंग कर सके और इसकी बातों पर खास नजर दे सके बाजार में मौजूद पहले से महिंद्रा थार को यह मॉडल टक्कर दे सकता है.