ये है 1200CC वाली अब तक की सबसे पावरफुल Bike – कीमत जान सिर पकड़ लेंगे आप

Norton ब्रिटिश दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी है और इसने अपनी सबसे शक्तिशाली और पहली नेक्ड स्पोर्ट्स Bike Norton V4CR को लॉन्च कर दिया है. Norton की यह मोटरसाइकिल दमदार इंजन और आकर्षक लुक से लैस है. इस बाइक की कीमत 42.81 लाख रुपए (41999 पाउंड) तय की गई है. कंपनी ने यह भी निर्धारित किया है कि वह इसकी सिर्फ 200 यूनिट से बनाएगी. आपको बता दें ब्रिटेन कंपनी Norton का अधिग्रहण साल 2020 में भारतीय वाहन निर्माता कंपनी TVS Motars ने किया था. तो इस कंपनी के स्वामित्व में आने के बाद Norton द्वारा पेश की जाने वाली यह पहली मोटरसाइकिल है.

इस मोटरसाइकिल को अभी ब्रिटिश मार्केट में लांच किया गया है. आपको बता दें यह मॉडल कंपनी के पुराने मॉडल V4SV पर आधारित है जिसमें कंपनी ने हाथ से बना हुआ अल्युमिनियम फ्रेम, एलइडी हैडलाइट, 15 लीटर का फ्यूल टैंक, टाइटेनियम एग्जिट सिस्टम दिया है. मस्कुलर डिजाइन में ये मोटरसाइकिल एक कैफे रेसर बाइक है जिसमें नीचे की तरफ झुके हुए हेंडलबार, सिंगल सीट, चौड़े टायर इसे आकर्षक लुक देने में मदद करते हैं.

कंपनी ने V4CR मॉडल में V4 इंजन का इस्तेमाल किया है जिसकी क्षमता 1200cc है. इस मोटरसाइकिल में दिया गया इंजन 125Nm का टॉर्क और 185bhp पावर का उत्पादन करने में सक्षम है. इसकी पावर से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि Tata Safari और Mahindra Scorpio-N जैसी गाड़ियों में प्रयोग किए गए इंजन भी 167bhp और और 172bhp की पावर प्रदान करते हैं.

इस मॉडल में इस्तेमाल किया गया कॉम्पेक्ट टेल यूनिट और फ्रंट में एक्सपोज्ड एयर इंटेक्स इसे एग्रेसिव लुक देता है. इस बाइक को सोलिहूल ऑफिस में बनाया गया है और यह पूरी तरह से एक हैंडमेड बाइक है. और इसी वजह से इस बाइक की सीमित इकाईयों का निर्माण किया जाएगा. इस मोटरसाइकिल में कीलेस इग्निशन, 3 इंजन मोड, क्लीन एंगल ट्रेक्शन कंट्रोल और 6 इंच का टीएफटी डिस्प्ले मिलता है.

कंपनी का इस मोटरसाइकिल को लेकर यह कहना है इस मॉडल में दिया गया V4 इंजन और हैंड मेड एग्जास्ट सिस्टम का शानदार संग्रह उसे एक बहुत ही जबरदस्त साउंड देता है. कंपनी द्वारा बनाया गया यह मॉडल पूरी तरह से नया है और इंजीनियरिंग, डिजाइन इसके निर्माण में उसके स्केच से लेकर कांसेप्ट और अंतिम फिनिशिंग टच सब खुद से ही किया गया है. आपको बता दें ब्रिटिश कंपनी Norton इस मोटरसाइकिल पर पिछले 3 साल से काम कर रही है.