Mahindra Scorpio-N के आगे MG, Tata और Hyundai की गाड़ी फेल, जमकर खरीद रहे हैं लोग, जानें- फीचर्स और कीमत…

Mahindra Scorpio-N sale : साल 2023 के अप्रैल में हुंडई, मारुति और टाटा मोटर्स जैसी कंपनी के बाद महिंद्रा ऐसी चौथी कंपनी थी जो भारत की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली निर्माता कंपनी बनी थी. महिंद्रा की कार की बिक्री अप्रैल 2023 में 57% बढ़ गई थी और यह 34,694 यूनिट हो गई थी.

यह बिक्री संख्या बीते साल 2022 के अप्रैल से 22,122 यूनिट ज्यादा थी. लेकिन मार्च 2023 में कार की बिक्री 35,976 यूनिट की हुई थी जो कि अप्रैल से 4% कम हो गई. कंपनी को सेमीकंडक्टर्स की होने वाली सप्लाई में रुकावट की वजह से एयर बैग ईसीयू और क्रैश सेंसर दोनों की सप्लाई को लेकर काफी कठिनाइयां झेलनी पड़ी थी.

भारतीय बाजार की बात करें तो यहां स्कॉर्पियो-एन (Mahindra Scorpio-N) और महिंद्रा स्कॉर्पियो की मांग काफी ज्यादा है और अप्रैल 2023 की बिक्री के लिस्ट में यह दोनों गाड़ियां शीर्ष पर थी. पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी महिंद्रा स्कार्पियो-एन (Mahindra Scorpio-N) रही जिसने अपने ही सेगमेंट में हैरियर, अल्काजर और हेक्टर को भी मात दे दी. मार्च 2023 में इसकी बिक्री की बात करें तो इसकी 8788 यूनिट की बिक्री हुई. अप्रैल 2023 में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में महिंद्रा बोलेरो रही जिसकी संख्या 9054 यूनिट थी. मार्च 2023 में इस मॉडल की बिक्री 9546 यूनिट की रही जिससे यह पता चलता है कि अप्रैल में इस मॉडल की बिक्री में 5% की कमी आई.

पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली बिक्री की लिस्ट में महिंद्रा थार रही. इसकी बिक्री पिछले महीने 5302 यूनिटी रही. अप्रैल 2022 में इस मॉडल की बिक्री 3152 यूनिट की रही जो कि 68% YoY वृद्धि से संबंधित थी. मार्च 2023 में 5008 यूनिट में इसकी बिक्री हुई.

एमओएम की बिक्री में इसकी तुलना में 6% का सुधार आया है. थार 5-डोर को 2023 में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. आपको बता दें ये मॉडल स्कॉर्पियो-एन लैडर फ्रेम चेसिस के एक संशोधन पर आधारित होगा. और इस मॉडल की लॉन्च होने की उम्मीद इस साल के अंत तक की जा रही है.

महिंद्रा एक्सयूवी 300 और एक्सयूवी 700 के दोनों ही मॉडल की बिक्री में वृद्धि दर्ज की गई है. दोनों ही मॉडल्स में क्रमशः 29% और 6% की बिक्री में वृद्धि हुई है. एक्सयूवी 700 पिछले महीने 4757 यूनिट और एक्सयूवी 300 पिछले महीने 5062 यूनिट बिकी. पिछले महीने एक नयी एक्सयूवी 400 बिक्री की लिस्ट में प्रवेश किया है. पिछले महीने इस मॉडल की 902 यूनिट में बिक्री हुई थी जबकि मार्च 2023 में 1909 यूनिट में यह गाड़ियां बेची गई. आपको बता दें एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक एसयूवी को साल 2023 के जनवरी के महीने में लॉन्च किया गया था. इस मॉडल के दो वेरिएंट पेश किए गए हैं जो कि ईसी और ईएल है. एक्स शोरूम में इनकी कीमत क्रमशः 15.99 लाख रुपए और 18.99 लाख रुपए है.