अब Fortuner की छुट्टी करेगी ये SUV, शानदार फीचर्स के साथ देगी कंफर्टेबल राइड….

भारतीय कार बाजार में आजकल SUV की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। आप लोगों को बता दें कि भारतीय बाजार में सफारी, स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर एकदम लग्जरी SUV की लिस्ट में आती है जो लुकिंग में भी शानदार हैं और कंफर्टेबल राइड के लिए जानी जाती है। लेकिन अब अमेरिकी कार निर्माता कंपनी MG के SUV मॉडल्स की भारतीय बाजार में मांग बढ़ती ही जा रही है।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकी कार निर्माता कंपनी MG के कई मॉडल्स जैसे हेक्टर, एस्टर और MG ग्लोस्टर को लोगों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। लेकिन अब खबर आ रही है कि जल्द ही MG अपनी नई 7 सीटर और 6 सीटर SUV MG ग्लोस्टर को ब्लैक स्ट्रॉम एडीशन में लॉन्च करने वाली है।

Toyota Fortuner से होगी टक्कर : आपको बता दें कि अमेरिकी कंपनी MG भारत में पहले ही अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर चुकी है। लेकिन अब अपनी MG ग्लोस्टर में कुछ बदलाव कर रही है। आपको बता दे कि इस 7 सीटर SUV की क़ीमत काफी कम है। MG ग्लोस्टर की क़ीमत बाकी कारों Skoda Kodiaq, Volkswagen Tiguan, Jeep Maridian, Toyota Fortuner और ISUZU MU-X से काफी कम है।

सोशल मीडिया पर टीजर हुआ वायरल : आजकल कोई भी चीज हो सोशल मीडिया पर तुरंत ही वायरल हो जाती है और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों की नजरों में उसकी अहमियत बढ़ जाती है। इसी तरह अब अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए MG ग्लोस्टर कुछ बदलावो के साथ नए वेरिएन्ट में लॉन्च होने को तैयार है। MG ने अपनी SUV का टीजर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसके बाद ये वायरल हो रहा है। इसे पूरी तरह से ब्लैक कलर से कवर किया गया है। इसके अलावा MG की ये खास SUV मेटल ब्लैक, मेटल ऐश, डीप गोल्डन और वार्म वाइट कलर ऑप्शन के साथ भी बिकेगी।