ये है देश सबसे सस्ती Electric Sports Car, कीमत है Fortuner से भी कम! जानें- फीचर्स….

MG Cyberster : अब MG कंपनी ने एक नई स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक कर को लोगों के लिए पेश किया है और दो दरवाजे के साथ आने वाली MG Cyberster आपको 3वेरिएंट्स में देखने को मिल जाएगी। इसमें ग्लेमर एडिशन, स्टाइल एडिशन और Pioneer Edition शामिल है।

इस इलेक्ट्रिक भारत कार में 77 kWh की बैटरी है जो 536bhp की ड्यूल मोटर सेटअप के साथ आती है और 752 NM पीक टॉर्क जनरेट करती है। ये EV स्पोर्ट्स कार मात्र 3.2 सेकंड में 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है।

MG Cyberster के RWD 501 वेरिएन्ट में 64kWh की बैटरी है जो सिंगल मोटर पावर के साथ 310bhp की पावर और 475 NM पीक टॉर्क जनरेट करती है। सिंगल चार्ज में यह स्पोर्ट्स कार आपको 501 किलोमीटर तक की रेंज देती है। जबकि RWD 580 में 77kWh की बड़ी बैटरी दी गई है जो सिंगल मोटर RWD सेटअप के साथ आती है। ये 4.9 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है।

AWD 520 वेरिएन्ट में 77kWh की बैटरी दी गई है लेकिन इसमें आपको दो मोटर मिलेगी जो 536 bhp की पावर और 725 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। सिंगल चार्ज में ये कार आपको 502 किमी की रेंज देती है। ये कार मात्र 3.2 सेकंड में 100 किमी की स्पीड पकड़ लेती है।

कितनी है इसकी कीमत

MG Motors की तरफ से बताया गया है कि इस EV स्पोर्ट्स कार की कीमत 3,19,900 चीनी युआन (लगभग 36 लाख 95 हजार 207 रुपये) है। Rushlane की रिपोर्ट के अनुसार Cyberster Glamour Edition RWD 501 की कीमत 319,900 चीनी युआन (लगभग 36,95,207 रुपये) है, Style Edition RWD 580 की कीमत 339,800 चीनी युआन (लगभग 39 लाख) और Pioneer Edition AWD 520 की कीमत 315,800 चीनी युआन (लगभग 41.5 लाख) है।

वहीं रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भारत में Fortuner के टॉप वैरियंट की कीमत Cyberster के टॉप वेरिएन्ट से भी 10 लाख रुपये ज्यादा है। इस कार की लंबाई 4535mm, चौड़ाई 1913mm और व्हीलबेस 2690mm है।