युवाओं की पहली पसंद बनी ये Electric Bike- 25 पैसे प्रति किलोमीटर देगी माइलेज, महज 1,999 रुपये में करें बुक….

3 Min Read

Matter Aera Electric Bike : EV निर्माता स्टार्टअप Matter ने अपनी फ्लैगशिप मोटरबाइक Matter Aera की प्री-बुकिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. इसकी ऑनलाइन प्री-बुकिंग otocapital.in, matter.in और flipkart.com पर 17 मई से शुरू हो जाएगी. जो देशभर के 25 शहरों और जिलो में होगी.

Matter Aera की प्री-बुकिंग पर भारी छुट : Matter Aera की प्री-बुक करने वाले 9,999 ग्राहकों को 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.सबसे बड़ी बात आप मात्र 1,999 रुपये देकर इस इलेक्ट्रिक बाइक को बुक कर सकते हैं. जबकि 10,000 से लेकर 29,999 तक के प्री-बुकिंग पर 2,500 रुपये का स्पेशल छुट मिलेगा.

यानी कि आप इस दौरान 2,999 रुपये में ही AERA को बुक कर सकते हैं.जो बाद 3,999 रुपये तक हो सकता है. अगर आप अपनी प्री-बुकिंग कैंसल करना चाहते है या कर रहे है तो पूरा अमाउंट रिफंड मिलेगा. कंपनी ने यह फार्मूला अपनाया है, पहले आओ, पहले पाओ.

MATTER Aera की कीमत : कीमत की बात करे तो MATTER Aera की शुरुआती कीमत x- शोरूम 1,43,999 रुपये है.

यहां से कर सकते है बुक! : अगर आप भी प्री बुकिंग करना चाहते हो तो otocapital.in, matter.in और flipkart.com से AERA की प्री-बुकिंग कर सकते हो. जिसके बारे में निचे कुछ टिप्स है. पढ़े:

  1. सबसे पहले आपको matter.in पर जाना होगा.
  2. प्री-बुक की बटन पर क्लिक करें
  3. क्लिक करते ही आपको अपनी लोकेशन, वेरिएंट और कलर को पसंद करना होगा.
  4. इसके बाद कुछ जरूरी डिटेल्स और इंफॉर्मेशन देना होगा
  5. इसके बाद आपको प्री-बुकिंग अमाउंट का भुगतान करना होगा और तब आपकी बुकिंग हो जाएग.

Matter Aera का माईलेज : Matter Aera Electric Bike, 4 स्पीड हाइपर शिप्ट गियर लैस हैं. यह बाइक सिर्फ 6 सेकेंड में 0 से 60 kmph की स्पीड आसानी से पकड़ सकती है. यह ev 25 पैसे प्रति किमी की दर से शानदार माइलेज देती है. इस बाइक में लिक्विड कूल्ड बैटरी और जबरजस्त पवारट्रेन दिया गया है. अगर रेंज के लिहाज से सिंगल चार्ज में 125 किमी की रेंज के साथ रोल करेगी. खास बात यये है की इस बाइक के साथ 5-AMP ऑनबोर्ड चार्जिंग सिस्टम भी दिया गया है, इसके अलावा बाइक में 7 टच स्क्रीन सिस्टम जोड़ा गया है.

इन शहरों में होगी बुकिंग : ग्राहक Matter Aera को कोलकाता,इंदौर,कानपुर, हैदराबाद, लखनऊ, कटक, कामरूप, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा,नासिक, कृष्णा, बेंगलुरु,अहमदाबाद,मैसूर,पुणे,चेन्नई,सूरत,कोयम्बटूर, भुवनेश्वर,मदुरै,रायगढ़,मुंबई,गांधीनगर,नवी-मुंबई,गुवाहाटी,दिल्ली एनसीआर,ठाणे,पटना, जयपुर,नागपुर, कोरधा,और वडोदरा,से प्री-बुक किया जा सकता है।

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version