फुल चार्ज में चलेगी 550 किलोमीटर- आ रही Maruti की दमदार Electric SUV, जानें- कीमत और फीचर्स…

Maruti EVX Electric SUV : मारुति सुजुकी अपने ग्रीन पोर्टफोलियो का विस्तार करने की सोच रही है। यह सीएनजी, बायोगैस और इथेनॉल-गैसोलीन मिक्स फ्यूल कारों के साथ ही साथ हाइब्रिड और पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कारों पर वर्क करने में लगा हुआ है। इस साल की शुरुआत में ही कंपनी ने या पुष्टि की थी कि वह इंडिया में 6 नए BEV (बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन) लॉंच करने जा रही है ।

लेकिन 6 नए बीईवी मॉडल क्या मिलने वाला है , इस बारे में कार निर्माता ने अभी तक चुप्पी साध रखी है। लेकिन, रिपोर्टों की माने तो , इसमें ईवीएक्स, ग्रैंड विटारा ईवी, जिम्नी ईवी, फ्रोंक्स ईवी, बलेनो ईवी और वैगनआर ईवी के शामिल होने के क़यास लगाए गए है। कंपनी ने ईवीएक्स को ऑटो एक्सपो 2023 में भी शो भी किया है। रिपोर्ट्स की माने तो मारुति ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी 2024 की तीसरे महीने में अपने अंतिम अवतार में उतरी जा सकती है।बता दे मारुति की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला Hyundai Creta EV से होने वाली है।

मारुति ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी: मारुति ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी मकेट में हुंडई क्रेटा ईवी को टक्कर देने वाली है , जिसके 2025 की शुरुआत में आने की की सम्भावना है। मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार एलएफपी ब्लेड सेल 60kWh बैटरी पैक के साथ उतरी जाएगी। यह नई -ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित रहेगी और एक बार चार्ज करने पर 550 किमी की रेंज देने वाली है ।

Maruti eVX में दिखे थे ये फीचर्स : मारुति ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी: मारुति ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी के कॉन्सेप्ट वर्जन में वी-शेप्ड हेडलैंप्स, ब्लैंक्ड ऑफ-ग्रिल, लॉन्ग बोनट और फ्रंट में फ्लैट नोज जैसे फीचर्स के साथ उतारा जा रहा है। इसकी कुछ अन्य डिज़ाइन हाइलाइट्स में स्लोपिंग रूफलाइन, बड़े व्हील आर्च, शॉर्ट ओवरहैंग्स, साइड क्लैडिंग, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, रेक्ड रियर विंडस्क्रीन और टेलगेट शामिल थे।