आ रही Maruti की नई दमदार इलेक्ट्रिक SUV- Hyundai Creta से होगी कड़ी टक्कर, जानें- डिटेल्स…

वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eVX को पेश किया था. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक suv को साल 2024 में दिवाली के आसपास लॉन्च कर सकती है. कंपनी इसके बाद Jimny EV, Grand Vitara EV, Baleno EV भी लेकर आ सकती है.

इस गाडी को देगी टक्कर

मारुती की eVX इलेक्ट्रिक SUV Hyundai Creta के इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ मुकाबला करेगी. जी आपने बिलकुल सही सुना, Hyundai भी अपने मॉडल Creta के इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है जिसे 2025 तक कंपनी लांच कर सकती है. Maruti की eVX के बारे में बात करें तो इसके 60 किलोवाट का एक बैटरी पैक होगा जो LFP ब्लेड सेल वाला होगा. ये गाडी बॉर्न-ev प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जिसे अगर एक बार चार्ज किया जाये तो वो 550 किमी की रेंज देगी.

यहाँ होगा प्रोडक्शन

इस गाडी को गुजरात के विनिर्माण प्लांट में बनाया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ Maruti के ये ev मॉडल 4300mm लम्बा, 1800mm चौड़ा और 1600mm ऊंचा होगा. ये कहा जा सकता है कि ये गाडी Hyundai Creta ev के जैसी ही होगी. अभी तक इस गाडी को टेस्टिंग करते हुए नहीं देखा गया है शायद अभी इसकी टेस्टिंग शुरू ही नहीं हुई है.

डिजाइन

इस गाडी के कॉन्सेप्ट वर्जन में V-शेप्ड, लम्बा बोनट, ब्लैंक ऑफ़-ग्रिल, नयी डिजाइन लैंग्वेज जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके डिजाइन हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें बड़े व्हील आर्च, स्लोपिंग रूफलाइन, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, साइड क्लैडिंग और रियर विंडस्क्रीन दिखाई दे सकती है. अभी तक इस मॉडल के बारे में कुछ ज्यादा खुलासे नहीं हुए हैं लेकिन ऐसा सुनने में आ रहा है कि Maruti का ये इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में काफी धूम मचाएगा.