अपने नए अवतार में आ रही Maruti Swift 2023, जानें – इसमें आपको क्या मिलेगा खास ?

डेस्क : पॉपुलर ऑटोमेकर मारुति सुजुकी अपनी स्विफ्ट कार (Maruti Swift 2023) को नए लुक में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी (Maruti Suzuki) ने कार की टेस्टिंग शुरू कर दी है। बाजार के जानकारों के मुताबिक कार (Maruti Swift 2023) को माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश किया जाएगा. वहीं, नई कार (Maruti Swift 2023) को 1.2-लीटर K12N डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।

जाहिर है मारुति सुजुकी की स्विफ्ट कार (Maruti Swift 2023) के नए वर्जन की खबरें काफी समय से सुर्खियां बटोर रही हैं। वहीं कारों को पसंद करने वाले ग्राहकों को कारों का बेसब्री से इंतजार रहता है। कारों से संबंधित सभी पहलुओं के बारे में शीघ्रता से जानें।

सामने आया कार का फर्स्ट लुक : मारुति सुजुकी अगले साल एक नई कार (मारुति स्विफ्ट 2023) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वहीं, कंपनी ने कार (Maruti Swift 2023) की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है, जिसके बाद कार का लुक सामने आ गया है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस कार (Maruti Swift 2023) को 2023 Auto Expo में शोकेस कर सकती है. कार के डिजाइन (Maruti Swift 2023) को लेकर कहा जा रहा है कि ग्राहकों को नई स्विफ्ट (Maruti Swift 2023) में ज्यादा जगह मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार (Maruti Swift 2023) बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी.

ख़ास डिज़ाइन : कार के डिजाइन (Maruti Swift 2023) की बात करें तो इसमें फिर से डिजाइन किया गया फ्रंट ग्रिल और चौड़ा एयर इनटेक और स्लीक हेडलैम्प्स मिल सकते हैं। नए बंपर भी जोड़े जा सकते हैं। कार (Maruti Swift 2023) के फीचर्स की बात करें तो इसमें नए डिजाइन किए गए अलॉय व्हील देखने को मिल सकते हैं।