ये है Maruti की सबसे सस्ती 7-सीटर कार, जानिए- पेट्रोल और CNG वेरिएंट की कीमत…

3 Min Read

Maruti Suzuki Ertiga is the 7-seater car : Maruti सुजुकी कंपनी की सबसे सस्ती 7 सीटर कार अर्टिगा है और हर महीने भारत में इसकी अच्छी खासी बिक्री देखने को मिलती है. बड़ी फैमिली वाले लोग अगर कार लेना पसंद करते हैं तो ये मॉडल उनकी पहली पसंद है. आपको बता दें अर्टिगा का माइलेज बहुत ही अच्छा है और यह सीएनजी और पेट्रोल दोनों वैरिएंट्स में उपलब्ध है.

अगर आप भी अर्टिगा की यह 7 सीटर कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको इसकी सभी पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट की कीमत और उनकी खास बातों के बारे में बताने जा रहे हैं. इस जानकारी के द्वारा आपको अपने जरूरत के हिसाब से गाड़ी खरीदने में आसानी होगी.

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी द्वारा अर्टिगा (Ertiga)के 9 वेरिएंट्स को पेश किया गया है. इसमें LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे चार ट्रिम लेबल्स है. इस गाडी के पैट्रोल वेरिएंट्स की कीमत एक्स शोरूम में 8.64 लाख रुपए से लेकर 13.08 लाख रुपए तक है और इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत एक्स शोरूम में 10.73 लाख रुपए से लेकर 11.83 लाख रुपए तक है. आपको बता दें मारुति सुजुकी की अर्टिगा कार में जो इंजन प्रयोग किया गया है वह 1462 सीसी का है और ये 103 पीएस तक की क्षमता का पावर जेनरेट करता है.

Maruti Ertiga के फीचर

अर्टिगा के फीचर की बात करें तो इसमें कई सारे शानदार फीचर्स है. मारुति सुजुकी अर्टिगा के LXi मॉडल के मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 9.74 लाख रुपए है. इसकी वीएक्सआई मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की ऑन रोड कीमत ₹11 लाह है और अर्टिगा के जेडएक्सआई मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 12,64,728 रुपए है. इसके जेडएक्सआई प्लस मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 13.45 लाख रुपए है और जेडएक्सआई एटी पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 14.36 लाख रुपए है.

अर्टिगा के जेडएक्सआई प्लस एटी वैरीअंट की कीमत 15.16 लाख रुपए है. अगर सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो वीएक्सआई सीएनजी मैनुअल की कीमत 12.49 लाख रुपए है और जेडएक्सआई सीएनजी मैनुअल वैरीअंट की कीमत 13.74 लाख रुपए है.

इस महीने अर्टिगा वीएक्सआई एटी पैट्रोल वैरीअंट खरीदने वालों को एमपीवी के लिए 13.1 लाख रुपए का भुगतान करना होगा. अर्टिगा के बेस मॉडल एलएक्सआई पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 20.51 kmpl का है और वीएक्सआई सीएनजी मैनुअल वैरीअंट का माइलेज 26.11 km/kg तक का है.

Share This Article
Follow:
दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।
Exit mobile version