अपने नए अवतार में आ रही Maruti Suzuki Alto, कम दाम में मिलेंगे लग्जरी गाड़ी वाले फीचर्स..

डेस्क : Maruti Suzuki Alto भारतीय बाजार में काफी मजबूत पकड़ बना रखी है। इसे साल 2000 में लॉन्च की गई थी। जिसके बाद से ही बाजार में मारुति अल्टो की मांग आज तक काफी तेज है। वहीं मारुति अब इस कार को एक नए रूप नए अवतार में लॉन्च करने वाली है। बता दें कि भारतीय बाजार में अल्टो की मांग अभी भी काफी है।

एसयूवी सेगमेंट के बढ़ते पॉपुलैरिटी के बाद भी ऑल्टो जैसी हैचबैक कारों की डिमांड भारतीय बाजार में अच्छी खासी है। इसे देखते हुए कंपनी मारुति ऑल्टो को लॉन्च नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है। इसके साथ ही अल्टो K10 को भी नए लुक में लॉन्च की जा सकती है।

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी की एस-प्रेसो के अलावा सिर्फ एक और एंट्री-लेवल हैचबैक रेनो क्विड है। इसके अलावा ऑल्टो k10 को मार्केट में उतारने के बाद मारुति इस दिशा में अपने आपको और भी मजबूत करने की तैयारी कर रही है। आपके लिए 998cc इंजन वाली ऑल्टो K10 कम कीमत में एक अच्छा विकल्प है।

मालूम हो कि इस कार की मांग बाजार में काफी अधिक है। आंकड़ों की बात करें तो गत 20 वर्षों में मारुति सुजुकी ऑल्टो की टोटल 43 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह भारतीय बाजार में कितनी लोकप्रिय है। ऐसे में ऑल्टो को नए अवतार में पेश करना मारुति सुजुकी को यह प्लान लाभदायक साबित हो सकता है। वही K10 को नए अवतार में आने से लोगों के पास एक और कम दाम में नया विकल्प मौजूद होगा।